बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत का जन्मदिन, पीएम मोदी की हैं प्रशंसक, राजनीति में आईं तो भी नहीं बदलेंगी फैशन सेंस | Bollywood's 'Queen' Birthday of Kangana Ranaut PM Modi's fan Fashion Sense will not change even when it comes to politics

बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत का जन्मदिन, पीएम मोदी की हैं प्रशंसक, राजनीति में आईं तो भी नहीं बदलेंगी फैशन सेंस

बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत का जन्मदिन, पीएम मोदी की हैं प्रशंसक, राजनीति में आईं तो भी नहीं बदलेंगी फैशन सेंस

:   Modified Date:  December 4, 2022 / 09:00 AM IST, Published Date : December 4, 2022/9:00 am IST

मुंबई । बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत शनिवार यानि 23 मार्च को जन्मदिन मना रही हैं। वह इसी दिन 1987 को हिमाचल प्रदेश के भांबला में पैदा हुई थीं। 32 वर्ष की कंगना रनौत ने फिल्म ‘गैंगस्टर’ से बॉलीवुड में कदम रखा। कंगना फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के खिलाफ बोलने से ना चूकने वाली कंगना पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी फैन हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिखाई दी थीं।

ये भी पढ़ें- राजामौली की आगामी फिल्म आरआरआर 2020 में होगी रिलीज, बाहुबली की पूरी…

एक इंटरव्यु में कंगना ने खुद को पीएम मोदी का बड़ा फैन बताया। पीएम मोदी की तारीफ में कंगना ने कहा ‘मैं पीएम मोदी की बड़ी प्रशसंक हूं, मैं ज्यादा अखबार नहीं पड़ती हूं, लेकिन वह एक ,सक्सेस स्टोरी हैं, क्योंकि एक आम आदमी और चायवाला आज देश का पीएम है, ऐसे में यह उनकी नहीं बल्कि देश के लोकतंत्र की जीत है, माना दुनिया परिपूर्ण नहीं हो सकती लेकिन इसे संतुलित जरूर किया जा सकता है।’ इंटरव्यु में राजनीति पर प्रवेश पर कंगना ने कहा ‘नेशनलिस्ट और फंडामेंटलिस्ट के बीच का फर्क अलग ही दिखाई देता है, धर्म में मेरा कोई विश्वास नहीं है, क्योंकि मेरा देश ही मेरा धर्म है, ऐसे में आप अपने देश से शर्मिंदा क्यों? जब अमेरिका जैसा विकसित देश अपने राष्ट्रीय एंथम के लिए खड़ा होता है तो हम लोग क्यों नहीं।’ कंगना ने आगे कहा कि ‘आजकल अपने देश के बारे में बुरा कहना एक फैशन बन गया है, क्योंकि नौजवानों को कई शिकायतें हैं, इस तरह का रवैया देश के लिहाज से बिल्कुल भी ठीक नहीं है, देश गंदा है तो आप मेहमान हैं?’

ये भी पढ़ें- फिल्म फोटोग्राफ से याद आया नवाज़ुद्दीन को संघर्ष का दौर

कंगना यहीं नहीं रुकीं उन्होंने आगे कहा कि इंफ्रास्ट्रक्टर जहां अच्छा दिखे वहां चले जाओ जब वहां से इमिग्रेशन की मार पड़ेगी तो पता चल जाएगा। इसके बाद राजनीति पर अपनी राय रखते हुए कंगना ने कहा कि ‘यह एक अच्छी फील्ड है, लेकिन इसे हमेशा गलत ही कहा जाता रहा है, मुझे राजनेताओं का फैशन सेंस पसंद नहीं है, मैं अपने फैशन सेंस से ही राजनीति में उतर सकती हूं अगर किसी पार्टी को इससे दिक्कत ना हो तो।’

ये भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधे आकाश और श्लोका, देश की तमाम बड़ी हस्तियां अपन…

बता दें कि कंगना अपने खुलासों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ उनके पिता राकेश रोशन,करण जौहर के खिलाफ भी खुलासे किए हैं। कंगना अपने इस व्यवहार के कारण ही फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों के निशाने पर भी आ गई हैं।