कपड़े के ऊपर से स्तन को छूना नहीं आता यौन हमले के दायरे में, एक अहम मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला | bombay high court says groping without skin to skin contact does not come under sexual assault

कपड़े के ऊपर से स्तन को छूना नहीं आता यौन हमले के दायरे में, एक अहम मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला

कपड़े के ऊपर से स्तन को छूना नहीं आता यौन हमले के दायरे में, एक अहम मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : January 24, 2021/2:01 pm IST

नागपुरः एक अहम मामले की सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने फैसला सुनाते हुए अनोखी टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा है कि किसी को जबर्दस्तरी छूना यौन हमले की श्रेणी के दायरे में नहीं आता है। किसी भी गतिविधि को यौन शोषण की श्रेणी में तभी माना जाएगा, जब जब ’यौन इरादे से त्वचा से त्वचा का संपर्क’ हुआ हो। मामले में सुनवाई जस्टिस पुष्पा गनेड़ीवाला की सिंगल में हुई।

Read More: AICC ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव के लिए सीनियर ऑब्जर्वर

दरअसल, यौन हमले को लेकर लगाई गई एक याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस पुष्पा गनेड़ीवाला ने कहा कि कोई भी कृत्य तब तक यौन हमले के दायरे में नहीं आता, जब तक आरोपी पीड़िता के कपड़े हटा कर या कपड़ों में हाथ डालकर फिजिकल कॉन्टैक्ट नहीं करता। सिर्फ नाबालिग के सीने को छूना यौन हमला नहीं कहलाएगा। जस्टिस पुष्पा गनेड़ीवाला की सिंगल-जज बेंच ने फैसला सुनाते हुए शख्स के कन्विक्शन में बदलाव भी किया।

Read More: धान खरीदी को लेकर भिड़े दिग्गज! सीएम भूपेश ने कहा रमन सिंह नकली किसान, भाजपा ने किया बड़ा पलटवार

सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि पॉक्सो कानून के तहत यौन हमले में यौन इरादे से हमला करने और बिना पेनिट्रेशन के बच्चे के प्राइवेट पार्ट्स को छू कर फिजिकल होना या आरोपी का बच्चे से अपना प्राइवेट पार्ट छूने के लिए मजबूर करना शामिल है।

Read More: रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट 2 से 21 मार्च तक, तेंदुलकर, जॉन्टी रोड्स, ब्रेटली, ब्रायन लारा, मुरलीधरन लेंगे हिस्सा

जस्टिस पुष्पा गनेड़ीवाला ने सुनवाई के दौरान यह भी कहा कि बिना किसी साफ जानकारी के जैसे कि क्या टॉप हटाया गया था या आरोपी ने अपना हाथ टॉप के अंदर डाला. इसके आभाव में 12 साल की बच्ची के ब्रेस्ट दबाने की हरकत को यौन हमले की श्रेणी में नहीं रख सकते। ये आईपीसी के सेक्शन 354 के तहत आएगा, जो महिला की लज्जा भंग करने की सजा का प्रावधान बताता है।

Read More: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की लालू यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना, बोले ‘हम चाहते हैं कि वे जल्द ठीक हों’

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने पीड़ित लड़की को एक अमरुद देने के बहाने फुसलाया था और उसे अपने घर ले गया था. बाद में जब लड़की की मां मौके पर पहुंची तो उन्होंने अपनी बेटी को रोती हुई पाया। लड़की ने पूरी घटना अपनी मां को बताई, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई।

Read More: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय बनकर ऑनलाइन ट्रांसफर एजेंसी से ठगी की कोशिश, लेकिन नहीं दे पाया झांसा

 

 
Flowers