4 लाख का गोबर खरीदा और विज्ञापन में खर्च कर दिए करोड़ों, 'गोधन न्याय योजना' पर रमन का तंज | Bought 4 million dung and spent crores in advertising

4 लाख का गोबर खरीदा और विज्ञापन में खर्च कर दिए करोड़ों, ‘गोधन न्याय योजना’ पर रमन का तंज

4 लाख का गोबर खरीदा और विज्ञापन में खर्च कर दिए करोड़ों, 'गोधन न्याय योजना' पर रमन का तंज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : July 23, 2020/7:07 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर गोधन न्याय योजना पर निशाना साधा है। रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘मुख्यमंत्री का अविश्वसनीय, अकल्पनीय, आर्थिक प्रबंधन देखिए।

पढ़ें- राजधानी सहित कई इलाकों में हो रही बारिश, रायपुर.

एक दिन में दो हजार क्विंटल मतलब सिर्फ 4 लाख रुपए का गोबर खरीदा। लेकिन उसके विज्ञापन और प्रचार-प्रसार में करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए। 

पढ़ें- क्वारंटाइन सेंटर में युवक ने लगाई फांसी, पिता को ले जाने की लगाई थी गुहार

रमन सिंह ने आगे तंज कसते कहा कि इस योजना का नाम ‘प्रचार-प्रसार न्याय योजना’ ज्यादा उचित लग रहा है’ ।

पढ़ें- चीन के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके, 6.2 की तीव्..

आपको बता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरेली के दिन सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना की शुरूआत कर दी है। इस योजना के तहत पहले दिन 2 हजार क्विंटल गोबर खरीदा गया है। ये गोबर दो रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदी की गई है।