बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 435 रन पीछे, पुजारा के शतक से भारत मजबूत स्थिति में | Boxing Day Test, Australia at the back of 435 Runs On Second Day

बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 435 रन पीछे, पुजारा के शतक से भारत मजबूत स्थिति में

बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 435 रन पीछे, पुजारा के शतक से भारत मजबूत स्थिति में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : December 27, 2018/10:42 am IST

नई दिल्ली। चेतेश्वर पुजारा के 17वें टेस्ट शतक और भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने एमसीजी की मुश्किल पिच पर तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के आखिरी सेशन में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 443 रन बनाकर घोषित की। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत करते हुए दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के आठ रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया अभी भारत से 435 रन पीछे है।

इससे पहले भारत ने पुजारा के 319 गेंदों में 106 रन, कप्तान विराट कोहली के 204 गेंदों में 82 रन, मयंक अग्रवाल के 161 गेंदों पर 76 रन और रोहित शर्मा के 114 गेंदों पर नाबाद 63 रनों की बदौलत पहली पारी 443 रनों पर घोषित की। पुजारा और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 170 रनों की साझेदारी की। इसके बाद रोहित ने अंजिक्य रहाणे (34) के साथ 62 और ऋषभ पंत (39) के साथ 76 रन की दो उपयोगी साझेदारियां निभाई।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज पैट कमिंस रहे। कमिंस ने 72 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं मिचेल स्टार्क ने 87 रन देकर दो जबकि जोश हेजलवुड ने 86 रन देकर एक विकेट और नाथन लियोन ने 110 रन बनाकर एक विकेट लिए। पुजारा मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने। पुजारा से पहले सचिन तेंदुलकर ने 1999 में 116 रन, 2003 में वीरेंद्र सहवाग ने 195 रन, 2014 में विराट कोहली ने 169 रन, 2014 में अजिंक्य रहाणे ने 147 रन बॉक्सिंग डे टेस्ट में बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें : कनक तिवारी होंगे छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता, लिंकिंग में वसूली राशि 3 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में वापस 

दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारत ने एडिलेड में पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीता था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में दूसरा टेस्ट मैच 146 रन से जीतकर वापसी की थी।