बॉक्सिंग डे टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 151 रनों पर सिमटी, भारत दूसरी पारी में 5 विकेट पर 54 रन | Boxing Day Test, Australia score 151 runs in first inning

बॉक्सिंग डे टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 151 रनों पर सिमटी, भारत दूसरी पारी में 5 विकेट पर 54 रन

बॉक्सिंग डे टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 151 रनों पर सिमटी, भारत दूसरी पारी में 5 विकेट पर 54 रन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : December 28, 2018/12:17 pm IST

मेलबर्न। बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 151 रनों पर समेटने के बाद भारत ने दूसरी पारी में खेल खत्म होते तक 27 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत (6) और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं। दूसरी पारी में 5 विकेट गिरने के बाद भी भारतीय के पास 346 रनों की बड़ी बढ़त है। भारतीय टीम की दूसरी पारी में शुरुआत काफी खराब रही। एक वक्त उसके 4 टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सिर्फ 28 रनों के टीम स्कोर पर आउट हो चुके चुके थे। हालांकि मयंक अग्रवाल ने खेल खत्म होते तक एक छोर संभाले रखा।

दूसरी पारी में भारतीय टीम को पैट कमिंस ने एक के बाद एक 4 झटके देकर हालत खराब कर दी। पहले हनुमा विहारी 13 रन बनाकर आउट हुए। पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले पुजारा इस पारी में खाता नहीं खोल सके। उन्हें मार्कस हैरिस ने कैच आउट किया। इसके बाद कमिंस ने कप्तान विराट कोहली को बिना खाता खोले ही आउट कर दिया। ये तीनों ही विकेट 3 ओवर के अंदर 28 रन के टीम स्कोर पर गिरे। अभी 4 रन ही और बने थे कि कमिंस की ही बॉल पर अजिंक्य रहाणे विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच आउट हो गए। वे सिर्फ एक रन बना सके।

इसके बाद भारतीय टीम को 5वां झटका जोश हेजलवुड ने दिया। उन्होंने रोहित शर्मा को 5 रनों के निजी स्कोर पर शॉन मार्श के हाथों कैच कराया। हालांकि, इसके बाद नए बल्लेबाज ऋषभ पंत और ओपनर मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया को कोई झटका नहीं लगने दिया।

यह भी पढ़ें : गगनयान प्रॉजेक्ट के लिए किए 10,000 करोड़ रुपये मंजूर,3 भारतीय एक सप्ताह रहेंगे स्पेस में 

इससे पहले जसप्रीत बुमराह (15.5 ओवर, 4 मेडल, 33 रन, 6 विकेट) की घातक बोलिंग की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 151 रनों पर समेट दी। बुमराह के अलावा भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट झटके, जबकि इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के खाते में एक-एक विकेट गया। मेजबान टीम की ओर से बेस्ट स्कोरर कप्तान टिम पेन और मार्कस हैरिस रहे। इन दोनों ने 22-22 रन की पारी खेली।