लॉकडाउन में बेटे की शादी में बजवाया डीजे, अब दूल्हा, दूल्हे का पिता और डीजे मास्टर पहुंचे सलाखों के पीछे | Bridegroom and His Father Arrested due to Rang DJ in Wedding

लॉकडाउन में बेटे की शादी में बजवाया डीजे, अब दूल्हा, दूल्हे का पिता और डीजे मास्टर पहुंचे सलाखों के पीछे

लॉकडाउन में बेटे की शादी में बजवाया डीजे, अब दूल्हा, दूल्हे का पिता और डीजे मास्टर पहुंचे सलाखों के पीछे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : July 7, 2020/6:21 pm IST

कोण्डागांव: जिले के विश्रामपुरी थाना अंतर्गम कुम्हारपारा में 28 जून की रात डीजे लगाकर नाच गाना करवाने वाले दुल्हा, दुल्हे के पिता और डीजे मास्टर को विश्रामपुरी पुलिस ने आज गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा रहा है।

Read More: कल किया जा सकता है मंत्रियों को विभागों का बटवारा, 9 जुलाई को सीएम शिवराज ने बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक

जानकारी अनुसार, विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मेघनाथ चक्रधारी अपने लड़के यशकुमार चक्रधारी के विवाह कार्यक्रम 28 जून को डीजे सिस्टम लगाकर नाच गाना करवाएं थे। इसमें 40-50 लोग इकठ्ठा भी हुए थे। इस मामले की ग्रामीणों ने पुलिस में शिकायत कर दी थी। शिकायत के बाद मेघनाथ चक्रधारी और उसके बेटे यशकुमार चक्रधारी के द्वारा शासन द्वारा जारी समस्त निर्देशों का अवहेलना करते हुए क्षेत्र केे जनमानस के जान को जोखिम में डालते हुए अत्यधिक तेज आवाज में डीजे बजाकर 40-50 लोगों के साथ नाच गाना करवाना पुलिस विवेचना में पाया गया।

Read More: महज आधे घंटे में मिलेगी कोरोना जांच की कन्फर्म रिपोर्ट, ICMR से अनुमति के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी

ऐसे में आरोपी यशकुमार चक्रधारी, मेघनाथ चक्रधारी और डीजे संचालक मुकेश नेताम पिता जग्गू नेताम निवासी पेण्ड्रावन के विरूद्ध आईपीसी की धारा 188, 269, 270, 186, 34 महामारी अधिनियम की धारा 3 पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: यहां 9 जुलाई शाम 5 बजे से रहेगा टोटल लॉकडाउन, बाजार, परिवहन सेवाएं सहित इन सुविधाओं पर रहेगी पाबंदी