लगातार तीसरे दिन घटी पीली धातु की चमक, जानिए सोने और चांदी की कीमतें | brightness of yellow metal decreased for the third consecutive day Know gold and silver prices

लगातार तीसरे दिन घटी पीली धातु की चमक, जानिए सोने और चांदी की कीमतें

लगातार तीसरे दिन घटी पीली धातु की चमक, जानिए सोने और चांदी की कीमतें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : February 13, 2019/11:54 am IST

नई दिल्ली। घरेलू स्तर पर जेवराती मांग में कमी आने से दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई। सोना 30 रुपए फिसलकर 34,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं चांदी भी 300 रुपए लुढ़ककर 40,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है।

जबकि वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की चमक बढ़ रही है। ग्लोबल मार्केट की बात करें तो लंदन का सोना हाजिर 2.50 डॉलर की तेजी के साथ 1,312.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.30 डॉलर चमककर 1,315.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

यह भी पढ़ें :  दो सराफा कारोबारियों की दुकानों पर आईटी की दबिश, भिलाई से पहुंची टीम 

बाजार जानकारों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर होने से सोने की चमक बढ़ी है। हालांकि अमेरिका-चीन की बातचीत को लेकर निवेशकों में सकारात्मक धारणा रहने से इसकी बढ़त सीमित रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.084 डॉलर की तेजी के साथ 15.71 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।