मप्र विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से, चार बैठकें होंगी, पेश होगा लेखानुदान | Budget session of MP assembly will be held on February 18

मप्र विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से, चार बैठकें होंगी, पेश होगा लेखानुदान

मप्र विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से, चार बैठकें होंगी, पेश होगा लेखानुदान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : January 17, 2019/10:40 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से शु्रु होगा। यह सत्र चार दिन का होगा और 21 फरवरी तक चलेगा। इस आशय के आदेश राज्यपाल के निर्देश के बाद विधानसभा सचिवालय ने जारी कर दिए हैं।

बताया जा रहा है कि सत्र के दौरान राज्य की कमलनाथ सरकार लेखानुदान पेश करेगी और पूर्ण बजट लोकसभा चुनाव के बाद लाया जाएगा। लेखानुदान के अलावा अभी तक सरकार की तरफ से अन्य कोई शासकीय कार्य की सूचना विधानसभा सचिवालय को नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें : रायपुर पहुंचे शशि थरुर ने कहा- छत्तीसगढ़ में जनता ने बता दिया कि देश कौन चला सकता है 

माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर बजट सत्र चार दिन का रखा गया है। बल्कि इसमें 2019-2020 का बजट पेश नहीं किया जाएगा, बल्कि इसमें सरकार चलाने लायक राशि जुटाने का इंतजाम किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के बजट की करीब एक चौथाई राशि के बराबर की लेखानुदान मांगों को प्रस्तुत किया जाएगा।