बजट सत्र : धान खरीदी में वादा खिलाफी पर विपक्ष एकजुट, सदन में काले कपड़े पहनकर विधायक जताएंगे विरोध | Budget Session: Opposition united over promise in paddy purchase Legislators will protest by wearing black clothes in the house

बजट सत्र : धान खरीदी में वादा खिलाफी पर विपक्ष एकजुट, सदन में काले कपड़े पहनकर विधायक जताएंगे विरोध

बजट सत्र : धान खरीदी में वादा खिलाफी पर विपक्ष एकजुट, सदन में काले कपड़े पहनकर विधायक जताएंगे विरोध

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : February 25, 2020/2:40 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की मियाद नहीं बढ़ाने और किसानों की समस्याओं को लेकर विपक्ष एकजुट हो गया है। समस्याओं पर सरकार के ध्यान नहीं देने के विरोध में बीजेपी, JCCJ और BSP विधायक आज सदन में काले कपड़े पहन कर जाएंगे।

ये भी पढ़ें- पत्नी को ड्राइंग रूम में दफन कर पति बनवा रहा था कब्र, जब लोगों ने द…

पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद नेता प्रतिपक्ष के कक्ष में हुई बीजेपी, JCCJ और BSP के सदस्यों की बैठक में ये फैसला लिया गया है। विपक्षी दलों का आरोप है कि चुनाव के पहले सरकार ने किसानों का एक-एक दाना धान खरीदने का संकल्प लिया था लेकिन आज भी सैकड़ों किसानों का धान बचा हुआ है, लेकिन सरकार उसे खरीदने को तैयार नहीं है।

ये भी पढ़ें- 1 मार्च से होने जा रहे हैं ये 5 बड़े बदलाव, ATM से नहीं निकलेगा 200…

विपक्ष की संयुक्त बैठक पर कृषि मंत्री ने तंज कसते हुए कहा की ये साबित हो गया है की ये सभी दल एक साथ राजनीति करते हैं। कृषि मंत्री ने ये भी कहा की सरकार सदन में हर सवाल का जवाब देने को तैयार है।