राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित | Budget session start OF Chhattisgarh assembly

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : February 5, 2018/3:43 am IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र  का आगाज हो गया है, सदन में राज्यपाल ने सरकार की उपलब्धियां का खाका पेश किया. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. मंगलवार 11 बजे से सदन की कार्यवाही फिर शुरू होगी.  आइए आपके बताते हैं राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में क्या बातें कहीं-                    

  • ‘फसलों को बढ़ाने के लिए सराहनीय कार्य हुए’

  • ‘किसानों की आमदनी बढ़ाई’

  • ‘इस कार्यकाल में विधायकों ने अच्छा कार्य किया’

  • ‘कृषि के क्षेत्र में राज्य ने अच्छी तरक्की की’

  • ‘छग सरकार ने उपलब्धि अर्जित की’

  • ‘उम्मीद है आगे भी बेहतर काम करेंगे’

  • ‘कागजी कार्यवाही को डिजिटल करने का प्रयास’

  • ‘फसल उत्पादन से लेकर विपणन तक कई योजनाएं चलाई’

  • ‘ई-रिक्शा की सहायता राशि 30 से 50 हजार की’

  • ’96 तहसीलों को 437 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए’

  • ‘सरकार ने हर वर्ग के लिए अच्छा काम किया’

  • ‘सकार ने बोनस तिहार के अंतर्गत लाभ पहुंचाया’

  • 1 लाख 1 हजार 95 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता का विस्तार किया

  • जल संसाधन के लिए सरकार लगातार काम कर रही है 

  • ‘तेंदूपत्ता संग्राहकों को 174 करोड़ की राशि वितरित’

  • ‘ईशा फाउंडेशन के साथ नदी जोड़ो अभियान के लिए MOU’

  • ‘छात्रों की छात्रवृत्ति 900 रुपए प्रतिमाह की गई’

  • ‘संकट के समय मेरी सरकार किसानों के साथ खड़ी रही’

  • ‘बाल भविष्य योजना नक्सली इलाकों में बेहतर काम कर रही है’

  • ‘ईस्ट-वेस्ट कॉरीडोर के लिए 311 करोड़ की राशि खर्च होगी’

  • ‘एकलव्य आदर्श विद्यालय की संख्या 25 हुई’

  • ‘पंचायतों को 12,78 करोड़ की राशि उपलब्ध कराई गई’

  • ‘लोगों को रोजगार के लिए अवसर मिल रहे हैं’

  • ‘सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए सार्थक पहल की’

  • ’18 लाख महिलाओं को उज्ज्वला योजना से लाभ मिला’

  • ‘सटाम्प ड्यूटी में रियायत लाभ महिलाओं को दिया गया’

  • ‘महिला मुखिया के नाम से राशन कार्ड से जारी करने का फैसला’

  • ‘सभी जिलों में सखी सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं’

  • ‘प्रदेश की 82 फीसदी जनसंख्या को खाद्य सुरक्षा प्रदान की गई’

  • ’72 हजार छात्रों को स्कॉलरशिप दी गई’

  • ‘रियल स्टेट में पूंजी निवेश को बढ़ावा दिया’

  • ‘पीएम आवास योजना के तहत 4 लाख आवासों के निर्माण का लक्ष्य’

  • ‘रायपुर के प्रदूषण कम करने के प्रयास सफल रहे’

  • ‘पीएम आवास योजना के तहत 4 लाख आवासों के निर्माण का लक्ष्य’

 

 

 

 

   

बजट सत्र में कुल तीन विधेयक लेकर लाएगी रमन सरकार, 10 फरवरी को सदन में बजट पेश करेंगे मुख्यमंत्री रमन सिंह.कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में 10 फरवरी को बजट पेश करने की मंजूर मिल गई है. 12 और 13 फरवरी को बजट पर चर्चा होगी.

   

ये भी पढ़ें- जेटली के बाद रमन की ‘पोटली’ की बारी, 10 फरवरी को पेश होगा बजट

28 फरवरी तक चलने वाले इस बजट सत्र में रमन सिंह बतौर मुख्यमंत्री प्रदेश का 18वां बजट पेश करेंगे. चुनावी साल में सीएम रमन सिंह जनता को निराश नहीं करना चाहते, सीएम के मुताबिक बजट में सभी वर्ग का ख्याल रखा जाएगा. 

   

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के विधायक बजट सत्र में पूछेंगे 2506 सवाल, ध्यानाकर्षण और स्थगन प्रस्ताव अलग

वहीं बजट के विरोध में आज युवक कांग्रेस बजट का सूटकेस जलाकर लगाएगी पकौड़ा स्टॉल, सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में होगा प्रदर्शन. रायपुर में शामिल होंगे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव.

 

 

वेब डेस्क, IBC24