अहमदाबाद में चार मंजिला इमारत ढही,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी | Building Collapses:

अहमदाबाद में चार मंजिला इमारत ढही,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अहमदाबाद में चार मंजिला इमारत ढही,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : August 27, 2018/5:01 am IST

अहमदाबाद।  शहर के ओढव इलाके में बनी  सरकारी आवासीय योजना के तहत बनी चार मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें अब तक छह लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि दो अन्‍य लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। बचाव दल  अभी भी कोशिश में लगा है। साथ ही एक व्‍यक्ति का शव मलबे से निकाला गया है। 

। 

 

 

इस दुर्घटना के बाद चीफ एडिशनल फायर का कहना है कि इस मलबे में करीब दस लोगों के फंसे होने की आंशका है और दो लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है. इस बिल्डिंग में कुल 32 फ्लैट थे जिनको मकान खाली करने के लिए नोटिस दिया जा चुका था। लेकिन उन लोगो ने गंभीरता से नहीं लिया था।

 

बताया जा रहा है कि आज तड़के हुए इस हादसे के बाद अहमदाबाद के गांधी नगर से दो एनडीआरएफ की टीमें रवाना हो चुकी है। 

 

वेब डेस्क IBC24