त्योहारी मांग ने बढ़ाई सोने की चमक, चांदी भी उछली, जानिए कीमत | Bullio0n Market :

त्योहारी मांग ने बढ़ाई सोने की चमक, चांदी भी उछली, जानिए कीमत

त्योहारी मांग ने बढ़ाई सोने की चमक, चांदी भी उछली, जानिए कीमत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : October 15, 2018/11:05 am IST

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में कीमती धातुओं में आई तेजी और त्योहारी मांग बढ़ने से सोमवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमत में 200 रुपए का उछाल आया है। सोना अब चार माह से अधिक के उच्चतम स्तर 32,250 रुपये प्रति दस ग्राम पर हैवहीं इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ने से चांदी के भी भाव में 350 रुपए का इजाफा हुआ है। चांदी अब 39,750 रुप प्रति किलोग्राम पर है

वहीं विदेशी बाजारों की बात करें तो लंदन का सोना हाजिर 0.4 फीसदी की बढ़ते लेकर 1,222.00 डॉलर प्रति औंस पर है। जबकि दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 9.60 डॉलर की तेजी के साथ 1,231.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। ग्लोबल मार्केट में चांदी हाजिर 0.6 फीसदी की तेजी लेकर 14.63 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच ग

यह भी पढ़ें : इंदौर में भी बढ़ा जीका वायरस का खतरा,स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

जानकारों के अनुसार अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वार और शेयर बाजार में चल रही उठापटक को देखते हु निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ा है।

 वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers