28 मजदूरों को ले जा रही बस पलटी, भोपाल से उमरिया जा रहे थे श्रमिक | Bus carrying 28 laborers overturned Workers were going to Umaria from Bhopal

28 मजदूरों को ले जा रही बस पलटी, भोपाल से उमरिया जा रहे थे श्रमिक

28 मजदूरों को ले जा रही बस पलटी, भोपाल से उमरिया जा रहे थे श्रमिक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : May 10, 2020/6:19 am IST

कटनी। कोरोना संकट के बीच घर लौटते मजदूरों के साथ लगातार हादसों की खबर आ रहीं है। नरसिंहपुर में ट्रक हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं कटनी में भी एक मजदूरों को ले जा रही बस पलट गई है। कटनी में दुर्घटनाग्रस्त बस भोपाल से उमरिया जा रही थी।

ये भी पढ़ें- सूचना प्रौद्योगिकी- आईटी पार्क की स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता, BHEL

इस बस में 28 मजदूर सवार थे। एक बड़ा हादसा टल गया है, बस पलटने के बावजूद मजदूर सुरक्षित हैं, किसी भी मजदूर को खास चोट नहीं आई है। हादसे के बाद दूसरी बस से श्रमिकों को रवाना किया गया है।

ये भी पढ़ें-  देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,277 नए मामले सामने आए, 127 की जान गई, संक्रमितों की

इससे पहले नरसिंहपुर में ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 10 मजदूर घायल हो गए हैं। दो मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक मजदूरों से भरा ट्रक हैदराबाद से झांसी जा रहा था, जिसमें 20 मजदूर छिपकर बैठे थे। शनिवार देर रात एनएच-44 पर सिवनी की सीमा के पाटा गांव के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे 15 मजदूर ट्रक के नीचे फंस गए, हादसे के जानकारी मिलते ही प्रशासनिक टीम घटनास्थल पर पहुंची, और रेस्क्यू कर फंसे लोगों को बाहर निकाला, हालांकि तबतक 5 मजदूरों की मौत हो चुकी थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।