बस संचालकों ने की 60 फीसदी किराया बढ़ाने की मांग, परिवहन विभाग के अधिकारियों ने डिमांड को बताया गलत | Bus operators demand 60 percent fare increase

बस संचालकों ने की 60 फीसदी किराया बढ़ाने की मांग, परिवहन विभाग के अधिकारियों ने डिमांड को बताया गलत

बस संचालकों ने की 60 फीसदी किराया बढ़ाने की मांग, परिवहन विभाग के अधिकारियों ने डिमांड को बताया गलत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : September 19, 2020/7:05 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश बस संचालकों ने 60 फीसदी किराया बढ़ाने की मांग की है। किराया ज्यादा बढ़ाने की मांग पर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने इसे जायज नहीं ठहराया है।

पढ़ें- IBC24 की खबर का असर, MYH अस्पताल के अधीक्षक को शोकॉज नोटिस, 4 वॉर्…

अफसरों ने बयान दिया है कि दूसरे प्रदेश में लिए जा रहे किराये का अध्ययन करने के बाद फैसला लिया जाएगा।

पढ़ें- पूर्व सीएम कमलनाथ के ग्वालियर दौरे का आज दूसरा दिन.. ऐसे रहेगा आज ..

वहीं एमपी प्राइम रुट बस एसोसिएशन का तर्क है कि लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं। टायर और अन्य उपकरणों के दाम भी करीब 10 फीसदी तक बढ़े हैं।  

पढ़ें- कर्मचारी भी हो रहे संक्रमित, मौत होने पर नहीं मिल र…

बस ऑपरेटर्स के मुताबिक कोरोना काल में यात्रियों की संख्या भी काफी कम है उपर से पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों से ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है।