नकली दूध के करोड़ों के कारोबार का भंडाफोड़, भारी मात्रा में शैम्पू, कास्टिक पाउडर बरामद | Business worth crores of fake milk busted Massive Shampoo Caustic powder recovered

नकली दूध के करोड़ों के कारोबार का भंडाफोड़, भारी मात्रा में शैम्पू, कास्टिक पाउडर बरामद

नकली दूध के करोड़ों के कारोबार का भंडाफोड़, भारी मात्रा में शैम्पू, कास्टिक पाउडर बरामद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : November 13, 2020/2:39 am IST

मुरैना । त्योहारी सीजन में नकली दूध के करोड़ों के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। जिले के अंबाह थाना इलाके में ग्वालियर STF की टीम ने छापामार कार्रवाई में 2 करोड़ से अधिक का नकली दूध बनाने का सामान जब्त किया है।

ये भी पढ़ें- पुडुचेरी में कोविड-19 के 66 नए मामले, दो मौतें हुईं

STF के मुताबिक सोनू अग्रवाल नाम का व्यापारी इलाके में बड़ी मात्रा में नकली दूध बनाने का सामान सप्लाई कर रहा था। सोनू अग्रवाल पर पिछले साल भी STF और खाद्य विभाग ने कार्रवाई की थी, जिसमें उस पर रासुका भी लगाई गई थी बावजूद इसके वो लगातार नकली दूध के काले कारोबार को अंजाम दे रहा था।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन के कारण नहीं बन पाई महागठबंधन की सरकार, …

जब्त किए गए सामानों में माल्टो डेस्टरिन पाउडर के 1 हजार से ज्यादा बोरे, 4 हजार लीटर RM केमिकल, लिक्विड शैंपू की 40 केन, और एक-एक किलो के डिब्बों वाले 4 कार्टन.. 42 केन हाइड्रोजन पराक्साइट… 40 बोरे स्किम्ड मिल्क पाउड… और 46 बैग कास्टिक पाउडर बरामद किया गया है।