अवैध देशी पिस्टल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपी को किया गिरफ्तार | Busted factory of illegal native pistol making

अवैध देशी पिस्टल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपी को किया गिरफ्तार

अवैध देशी पिस्टल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपी को किया गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : April 12, 2019/1:09 pm IST

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन में अवैध देशी पिस्टल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। जिसमें दो आरोपी को 10 देशी पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही फैक्ट्री के अंदर से अवैध हथियार बनाने की सामग्री भी बरामद की गई है।
ये भी पढ़ें –आईटीआई छात्र की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, देखिए 

बताया जा रहा है कि पुलिस को बहुत समय से ग्राम खोखरी अम्बा के जंगल में चला रहे थे अवैध पिस्टल बनाने की फैक्ट्री की खबर मिल रही थी।जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर उक्त फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस पूरे राज्य में किसी भी अप्रिय घटना की आशंका से बचने के लिए छापामार करवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें-रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी को पांच साल की सजा, चार साल पहले लोकायुक्त टीम ने कसा था शिकंजा

ज्ञात हो कि बीते 9 अप्रैल को बरदह थाने की पुलिस ने इरनी गांव में छापा मारकर तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। वहां से पुलिस ने मौके से ग्यारह निर्मित तमंचा, एक देशी बंदूक, अ‌र्द्धनिर्मित तमंचा व तमंचा बनाने का अन्य उपकरण बरामद किया था। पुलिस ने इस कारोबार में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक असलहा कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भाग गया था