दोपहर 3 बजे तक दुर्ग में 52...गरियाबंद में 73 ..कोरिया में 60 फीसदी और बिलासपुर में 62 प्रतिशत मतदान | By 3 pm, 52 in Durg ... 73 in Gariaband and 60 per cent turnout in Korea, former minister Brijmohan Agrawal cast vote

दोपहर 3 बजे तक दुर्ग में 52…गरियाबंद में 73 ..कोरिया में 60 फीसदी और बिलासपुर में 62 प्रतिशत मतदान

दोपहर 3 बजे तक दुर्ग में 52...गरियाबंद में 73 ..कोरिया में 60 फीसदी और बिलासपुर में 62 प्रतिशत मतदान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : December 21, 2019/10:52 am IST

रायपुर। प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक मतदान में जबरदस्त तेजी देखी गई है। दोपहर 3 बजे तक राजधानी रायपुर में 48 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी बीच पूर्व मंत्री व रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी मतदान किया है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी पत्नी और परिवार के साथ रामसागरपारा स्थित सिंधी स्कूल में वोट डाला है।

ये भी पढ़ें: ट्रेन की बोगी में मतदान करने जा रहे मतदाता, ये है वजह

इस बीच खबर है कि दुर्ग जिले में 3 बजे तक कुल 51.4 प्रतिशत मतदान हुआ है, दुर्ग नगर निगम में कुल 54.75 प्रतिशत मतदान हुआ है। कोरबा नगर निगम में 3 बजे तक 48.88 प्रतिशत मतदान हुआ है। बिलासपुर जिले में अब तक 61.57 प्रतिशत मतदान हुआ है । वहीं रायगढ़ में 50 प्रतिशत मतदान की खबर है। 

ये भी पढ़ें: एक और हनी ट्रैप का मामला, फोन पर हुई दोस्ती होटल के कमरे तक पहुंची,…

वहीं गरियाबंद जिले में 3:00 बजे तक 72.97 प्रतिशत मतदान हुआ है, गरियाबंद नगर पालिका में 70.08 प्रतिशत, छुरा नगर पंचायत में 72.7 प्रतिशत, राजिम नगर पंचायत में 73.15 प्रतिशत मतदान, फिंगेश्वर नगर पंचायत में 76.35 प्रतिशत मतदान हुआ है।

ये भी पढ़ें: फ्लैट में युवती को बंधक बनाकर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने किया गैं…

वहीं कोरिया जिले में जारी नगरीय चुनाव के मतदान में 3 बजे तक की स्थिति में नगर निगम चिरमिरी में 59.92%, नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ 57.15%, झगराखण्ड में 68.89%, खोंगापानी में 59.83%, लेदरी में 59.98%, जिले में ओवरऑल 58.14% मतदान है।

 
Flowers