स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजाकर, नसबंदी के बाद महिलाओं का जमीन ​में लिटाकर कर इलाज | By treating the Health Department with great carelessness, women are treated by lying in the ground after sterilization

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजाकर, नसबंदी के बाद महिलाओं का जमीन ​में लिटाकर कर इलाज

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजाकर, नसबंदी के बाद महिलाओं का जमीन ​में लिटाकर कर इलाज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : December 1, 2019/2:31 pm IST

सीधी। जिला स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई है, जहां नसबंदी शिविर में जमीन में लिटाकर महिलाओं का इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार एक साथ सैकड़ों महिलाओं को जमीन में लिटाकर इलाज किया जा रहा है। यह नसबंदी शिविर आयुर्वेदिक शासकीय अस्पताल में आयोजित किया गया है।

यह भी पढ़ें — हनीट्रैप मामला : सरकार के ढ़ीली लंगोट के अधिकारी बच निकलने में कामयाब, पत्रकार के परिवार पर कार्रवाई के बाद विजयवर्गीय ने बोला जुबानी हमला

जिला स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही ने एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए है, यह सवाल प्रशा​सनिक व्यवस्था पर है कि आखिर जब प्रशासन के पाए सुविधाएं नही हैं तो फिर ऐस शिविर आयोजित कर ग्रामीण महिलाओं के साथ खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें — तीन बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ रची सा​जिश, पति को जहर मिली शराब ​पिलाई, इलाज के दौरान पति की मौत

बता दें कि यह सभी महिलाएं ग्रामीण ​इलाके से आयी हैं, वहीं इस मामले में परिजनों ने भी सुविधा नही मिलने का आरोप लगाया है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/lMrPq4EDmsA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers