BJP पदाधिकारियों की बैठक में CAA..पार्टी फंड और माफियाराज पर कार्रवाई रहे प्रमुख मुद्दे, प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर नहीं हुई चर्चा | CAA .. Party fund and Mafiaraj's main issues in action in BJP officials meeting, not discussed in the name of state president

BJP पदाधिकारियों की बैठक में CAA..पार्टी फंड और माफियाराज पर कार्रवाई रहे प्रमुख मुद्दे, प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर नहीं हुई चर्चा

BJP पदाधिकारियों की बैठक में CAA..पार्टी फंड और माफियाराज पर कार्रवाई रहे प्रमुख मुद्दे, प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर नहीं हुई चर्चा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : January 17, 2020/3:26 pm IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान टलता हुआ नजर आ रहा है। आज बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों के नाम पर सहमति बनाने की बैठक अन्य बिन्दुओं पर केंद्रित हो गई। जिसमें प्रमुख रूप से सरकार द्वारा माफियाराज पर कार्रवाई में पक्षपात, सीएए के समर्थन अभियान की समीक्षा और पार्टी फंड का मुद्दा प्रमुख रहे।

ये भी पढ़ें:निर्भया केस: डेथ वारंट जारी होने के बाद अब दोषी पवन ने दायर की याचिका, वकील न…

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारी, सांसद विधायकों की बैठक में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा माफिया के खिलाफ मुहिम में बीजेपी के नेताओं पर हुई कार्रवाई के खिलाफ 24 जनवरी पर उतरकर विरोध प्रदर्शन को लेकर रणनीति तैयार की है।

ये भी पढ़ें: आतंकी जलीस अंसारी कानपुर से​ गिरफ्तार, यूपी के रास्ते नेपाल भागने क…

वहीं बीजेपी की बैठक में सीएए के लिए जनमसर्थन जुटाने और मिस्ड कॉल अभियान की भी समीक्षा की गई। बैठक में बीजेपी पार्टी फंड जुटाने के लिए विधायक और सांसदों को पार्टी फंड के लिए पैसा जुटाने को भी कहा गया है। बैठक में बीजेपी नेताओं को नगरीय निकाय चुनाव के लिए तैयार रहने निर्देश भी मिले हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली दंगल: बीजेपी ने 70 में से 57 उम्मीदवारों की जारी की सूची, 13…

 
Flowers