हिंदी में समझ में ना आया हो तो उर्दू में समझाया जाएगा CAA,बीजेपी ने छपवाए उर्दू भाषा में हजारों बुकलेट | CAA will be explained in Urdu if not understood in Hindi BJP printed thousands of booklets in Urdu language

हिंदी में समझ में ना आया हो तो उर्दू में समझाया जाएगा CAA,बीजेपी ने छपवाए उर्दू भाषा में हजारों बुकलेट

हिंदी में समझ में ना आया हो तो उर्दू में समझाया जाएगा CAA,बीजेपी ने छपवाए उर्दू भाषा में हजारों बुकलेट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : February 8, 2020/11:19 am IST

भोपाल। CAA को लेकर जारी विरोध के बीच बीजेपी भी लगातार मुस्लिमों को मनाने में जुटी हुई है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बनी रणनीति के तहत प्रदेश में एक नई मुहिम शुरु की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: SBI ने होम लोन पर ब्‍याज दर में की कटौती, इस तारीख से लागू

बीजेपी प्रदेश के मुस्लिमों को उर्दू भाषा में CAA के मायने समझाएगी। इसके लिए बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हजारों की संख्या में उर्दू भाषा में बुकलेट छपवाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission, सरकारी अफसरों के लिए खुशखबरी, तीन गुणा बढ़ेगा व…

बीजेपी ने इन बुकलेट को मुस्लिम बहुल इलाकों में बंटवाने की तैयारी शुरु कर दी है ।