भूपेश कैबिनेट की बैठक खत्म, जंगल सफारी का शुल्क हुआ आधा | Bhupesh cabinet meeting ends, discussion on body elections

भूपेश कैबिनेट की बैठक खत्म, जंगल सफारी का शुल्क हुआ आधा

भूपेश कैबिनेट की बैठक खत्म, जंगल सफारी का शुल्क हुआ आधा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : November 15, 2019/9:03 am IST

रायपुर। सीएम निवास में आयोजित भूपेश कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं। बैठक में आगामी निकाय और पंचायत चुनाव पर चर्चा हुई। इसके साथ ही कई अहम निर्णय लिए गए हैं।

पढ़ें- ट्रेन में पिता ने अपने ही बेटे को किया आग के हवाले, यात्रियों ने बच…

एम्स को रिसर्च सेंटर के लिए निशुल्क भूमि
स्वास्थ्य की 6 योजनाओं को एक किया गया
जंगल सफारी का शुल्क आधा किया गया
6 वर्ष से कम बच्चों के लिए निशुल्क सुविधा

पढ़ें- सिम्स को मिलीं पीजी की 6 और ​सीटें, जारी हुआ आदेश

डेंगू को लेकर सतत निगरानी की जा रही है- चौबे
‘खूबचंद बघेल के नाम पर होगा स्वास्थ्य योजनाओं का नाम’
‘बीजेपी ने बोनस का घोषणा कर धोखा दिया’

पढ़ें- 8 कोचियों से 20 लाख रूपए का धान जब्त, किसानों कम में खरीदी कर समर्थ…

‘हमारी कोई योजना पिछली सरकार की नहीं है’
‘नए सिरे से योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा’

पढ़ें- रद्द हो सकती है ‘द रेडिएंट स्कूल’ की मान्यता, प्रबंधन की लापरवाही क.

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से 20 लाख इलाज

मकानों का बकाया जमा करने पर दंडित ब्याज कम होगा

नॉन एसी बस का किराया 100 और एसी बस का किराया 150 रूपए किया गया। पहले ये किराया 200 और 300 रूपए था। 12-18 वर्ष के बच्चों के लिए नॉन एसी बस के लिए 25 रूपए शुल्क वहीें एसी बसों के लिए 50 रूपए का शुल्क देना होगा

देखिए फैसले की बड़ी बातें-

 

 

 

 

 
Flowers