दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के खाता न खुलने पर बोले कैबिनेट मंत्री, 'आप' को हमारे प्रदेश में नहीं मिलती एक भी सीट | Cabinet minister said that Congress account is not open in Delhi elections AAP does not get a single seat in our state

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के खाता न खुलने पर बोले कैबिनेट मंत्री, ‘आप’ को हमारे प्रदेश में नहीं मिलती एक भी सीट

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के खाता न खुलने पर बोले कैबिनेट मंत्री, 'आप' को हमारे प्रदेश में नहीं मिलती एक भी सीट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : February 11, 2020/5:00 am IST

भोपाल । दिल्ली चुनाव परिणाम पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का बयान सामने आया है। मंत्री शर्मा ने कांग्रेस के खाता ना खुलने पर कहा कि ये आप पार्टी के अभी शुरुआती रुझान हैं। कांग्रेस को दिल्ली में सीटें मिलेंगी, एक भी सीट ना मिलने पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में चुनाव होते हैं तो आप पार्टी का खाता भी नहीं खुलता है।

ये भी पढ़ें- SC-ST एक्ट पर राहुल गांधी बोले- BJP-RSS की विचारधारा आरक्षण के खिला…

केंद्र में बीजेपी की सरकार है, अगर आप पार्टी जीतती है तो बीजेपी के लिए बहुत बड़ी शिकस्त होगी ।अमित शाह और मोदी ने जीत के लिए दिल्ली में बहुत प्रचार किया है, फिर भी आप पार्टी की जीत बीजेपी के लिए ये एक बड़ा झटका है।

ये भी पढ़ें- ऑटो सेक्टर में जारी है मंदी का दौर, साल के पहले महीने में बिक्री 14…

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर चुनाव नहीं जीत सकती है। बीजेपी और आरएसएस जो देश बांटने का काम कर रही है इसे हिंदुस्तानी समझते हैं । बीजेपी – आरएसएस में दम नहीं की लोगों को धर्म के नाम पर बांट पाएं।