सीएएफ के जवान ने चुराया मंत्रालय में तैनात प्रधान आरक्षक की इंसास राइफल, आरोपी आरक्षक गिरफ्तार | CAF jawan stole insas of head constable posted in ministry, accused constable arrested

सीएएफ के जवान ने चुराया मंत्रालय में तैनात प्रधान आरक्षक की इंसास राइफल, आरोपी आरक्षक गिरफ्तार

सीएएफ के जवान ने चुराया मंत्रालय में तैनात प्रधान आरक्षक की इंसास राइफल, आरोपी आरक्षक गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : September 15, 2019/11:31 am IST

रायपुर। नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में पदस्थ है सीएएफ के प्रधान आरक्षक का इंसास राइफल चोरी हो गया। इसके बाद हुई जांच पड़ताल के बाद इंसास राइफल चोरी करने के मामले में सीएएफ के आरक्षक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी आरक्षक अरविंद जुर्री को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

read more: रेणू जोगी ने की सीएम से मुलाकात, अमित जोगी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की मांग

जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पांचवी बटालियन के प्रधान आरक्षक पुनाराम कोसरिया का इंसास राइफल चुराया था। आरोपी आरक्षक अरविंद जुर्री भी पांचवी बटालियन में ही पदस्थ है। फिलहाल मामले का खुलासा होने के बाद राखी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 
Flowers