पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में 18 फरवरी को भारत बंद का आह्वान, छत्तीसगढ़ में कैट और चैम्बर ने दिया समर्थन | call for bharat bandh on February 18 against Pulwama terror attack

पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में 18 फरवरी को भारत बंद का आह्वान, छत्तीसगढ़ में कैट और चैम्बर ने दिया समर्थन

पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में 18 फरवरी को भारत बंद का आह्वान, छत्तीसगढ़ में कैट और चैम्बर ने दिया समर्थन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : February 16, 2019/3:42 pm IST

रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में 18 फरवरी सोमवार को भारत बंद का आव्हान किया गया है। छत्तीसगढ़ में चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और कंफडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने संयुक्त रुप से सभी व्यापारियों से इस बंद को समर्थन देने का आव्हान किया है।

कैट और चेंबर के पदाधिकारियों के मुताबिक इस हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए व्यापारियों ने बंद का आव्हान किया है। दोपहर एक बजे के बाद व्यापारी अपनी दुकान खोल सकते हैं। इस बंद से आवश्यक सेवाओं को अलग रखा गया है।

यह भी पढ़ें : रायपुर गोइंग पिंक मैराथन का आयोजन रविवार को, ब्रांड एंबेसडर मिलिंद सोमन करेंगे अगुवाई 

गौरतलब है कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।