व्यापमं केस: शिवराज पर आरोप लगाने वाले दिग्विज सिंह पर हो सकती है कार्रवाई | can be Action against Digvijay singh on VYAPAM case

व्यापमं केस: शिवराज पर आरोप लगाने वाले दिग्विज सिंह पर हो सकती है कार्रवाई

व्यापमं केस: शिवराज पर आरोप लगाने वाले दिग्विज सिंह पर हो सकती है कार्रवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : November 1, 2017/7:43 am IST

मध्यप्रदेश सरकार के लिए जी का जंजाल बने व्यापम घोटाला मामले में सीबीआई की स्पेशल कार्ट से शिवराज को क्लीन चिट मिलने के बाद अब आरोप लगाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर कारवाई हो सकती है. 

ये भी पढ़ें- व्यापम मे क्लीन था ,इसलिए मिली क्लीन चिट -शिवराज

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्ग्विजय सिंह नर्मदा यात्रा पर है. व्यापम मामले पर सीबीआई कोर्ट के फैसले के बारे में पूछने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्ग्विजय सिंह ने केवल इतना कहा की अभी आदेश की कॉपी नहीं देखी है. नर्मदा यात्रा के बाद सारे सवालों का जवाब देंगे. 

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में 10 साल से कम उम्र की बच्ची से रेप पर होगी फांसी की सज़ा

वहीं कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि व्यापमं मामले में सीबीआई की रिपोर्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दी गई क्लीनचिट के बाद कांग्रेस को अब अदालत के फैसले का इंतजार है. रिपोर्ट पर अंतिम फैसला अदालत को लेना है. और अदालत जो भी फैसला देगी. हम उसे स्वीकार करेंगे. 

ये भी पढ़ें-  गुजरात के रण में 3 दिन के दौरे पर राहुल

हालांकि सिंधिया ने कहा है कि कोर्ट की फटकार के बाद ही व्यापमं घोटाले की जांच शुरू हो सकी थी. नहीं तो सरकार पूरा मामला ही रफा-दफा करने पर उतारू थी.

 

वेब डेस्क, IBC24