कार शोरुम संचालक कर रहा था GST में बड़ी हेराफेरी, दो बिल बनाकर करता था करोड़ों की टैक्स चोरी | Car showroom operator was stealing tax Crores tax can be stolen

कार शोरुम संचालक कर रहा था GST में बड़ी हेराफेरी, दो बिल बनाकर करता था करोड़ों की टैक्स चोरी

कार शोरुम संचालक कर रहा था GST में बड़ी हेराफेरी, दो बिल बनाकर करता था करोड़ों की टैक्स चोरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : July 18, 2019/1:21 pm IST

जबलपुर। जिले के अंधमुख बाईपास के पास कटनी रोड पर स्थित सागर इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड में आर्थिक अपराध शाखा ने छापा मारा । सागर इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड कार शोरूम का संचालन प्रतीक जैन कर रहा है। प्रतीक जैन के इस कार शोरूम को लेकर ईओडब्ल्यू को करोड़ों की टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी। जिसके बाद गुरुवार को ईओडब्ल्यू टीम कार शोरूम पर पहुंचीं और कार्रवाई को अंजाम दिया। शोरूम संचालक प्रतीक जैन पर EOW ने FIR
दर्ज की है। प्रतीक जैन पर धारा 420,467,468 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सदन में जताया पीएम मोदी का आभार, कहा पीएम ने …

बता दें कि EOW को शिकायत मिली थी कि यहां गाड़ियों को बेचने और रजिस्ट्रेशन की आड़ में बड़ी टैक्स चोरी हो रही है। इसी जानकारी के आधार पर ईओडब्ल्यू की टीम गुरुवार सुबह जीएसटी के विजिलेंस विंग के अधिकारियों के साथ इस शोरूम पर पहुंचीं और दस्तावेजों को खंगाला । शोरूम में स्कोडा कंपनी की महंगी लग्जरी गाड़ियों को लोअर वेरीएंट बताकर बेचा गया था। फिर इसी आधार पर आरटीओ में रजिस्ट्रेशन के नाम पर कम टैक्स दिया जाता था। इससे परिवहन विभाग को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश विधानसभा : स्मार्ट फोन योजना बंद करने पर सदन में बवाल, म…

जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में ईओडब्ल्यू में तैनात एक पुलिसकर्मी को खुफिया जानकारी मिली थी कि सागर ऑटोटेक प्राइवेट लिमिटेड शो रुम से बेची जा रही गाड़ियों की अलग-अलग कीमत की जानकारी खरीदार और आरटीओ को दी जा रही थी। सागर इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड परिवहन विभाग को करोड़ों के राजस्व का चूना लगा रहा था। इस जानकारी के आधार पर ही ईओडब्ल्यू ने छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें- डाक्टरों ने अगले सप्ताह भी लगातार 3 दिन हड़ताल का किया ऐलान, सभी ऑप…

जानकारी के मुताबिक शो रुम संचालक कार खरीदार को गाड़ी का जो बिल देता था। उसमें गाड़ी की असल कीमत बताई जाती थी। लेकिन जब डीलर परिवहन विभाग को गाड़ी की बेचने की जानकारी देता तो डूप्लीकेट बिल में कार की कीमत कम बताता था । इसके लिए वो कार का अलग-अलग रिकॉर्ड बनाता है। शो रिम संचालक ने शहडोल के एक खरीददार को स्कोडा कोडिएक गाड़ी 36 लाख रुपए में बेची थी। लेकिन जब उसने इस गाड़ी की इनवाइस परिवहन विभाग को भेजी तो उसमें कार की कीमत 27 लाख बताई। ऐसे में उसने परिवहन विभाग को कार की कीमत 9 लाख रुपए कम बताई और गाड़ी बेचने के नाम पर परिवहन विभाग को मिलने वाले 9 फीसदी टैक्स की चोरी की। अकेले इस कार के नाम पर ही डीलर ने विभाग को 84 हजार का चूना लगाया। कार डीलर काफी लंबे समय से कर चोरी का ये खेल कर रहा था। अनुमान है कि शो रुम से स्कॉडा कम्पनी की 100 गाड़ियां बेची गईं हैं। जीएसटी अधिकारियों की मानें तो शो रुम संचालक ने परिवहन विभाग को करोड़ों का चूना लगाया है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/nFtEBKxs_Fo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>