केंद्री गांव में 5 लोगों की मौत का मामला, सुसाइड नोट में बीमारी का जिक्र, गृह मंत्री ने दिए जांच के निर्देश | Case of 5 people killed in Kendri village

केंद्री गांव में 5 लोगों की मौत का मामला, सुसाइड नोट में बीमारी का जिक्र, गृह मंत्री ने दिए जांच के निर्देश

केंद्री गांव में 5 लोगों की मौत का मामला, सुसाइड नोट में बीमारी का जिक्र, गृह मंत्री ने दिए जांच के निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : November 17, 2020/5:56 am IST

रायपुर। राजिम से लगे केंद्री गांव में पांच लोगों की मौत मामले को गृह मंत्री ने संज्ञान में लिया है। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मामले की गंभीरता से जांच के आदेश दिए हैं। FSL की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। तहसीलदार और परिजनों की मौजूदगी में सामानों को जब्त किया जा रहा है। 
मृतकों के नाम- कमलेश साहू 35 साल, प्रमिला साहू 30 साल, ललिता साहू 60 साल, नरेंद्र कुमार साहू 8 साल, कीर्ति साहू 10 साल है। 

पढ़ें- कंप्यूटर बाबा के बाद अब समर्थकों के अतिक्रमण पर चला..

पढ़ें- प्रॉपर्टी विवाद में बेटे ने की पिता की हत्या, भाभी को भी किया घायल

बता दें केंद्री गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। पति की लाश फांसी पर लटकते पाई गई। वहीं पत्नी, मां और दो बच्चों की लाश पलंग पर मिली है। बताया जा रहा है बच्चों के मुंह से झाग निकलता दिखा है। वहीं मृतक पति से बरामद सुसाइड नोट में बीमारी का जिक्र किया गया है। 

पढ़ें- देसी शराब दुकान के दो सेल्समैन को चेकर ने लात घुसों और पाइप से पीटा…

मृतक के घर से लगातार पानी बहता देख जब पड़ोसियों ने घर में दाखिल होकर खिड़की खोली तो कमलेश फांसी पर लटकता मिला।

पढ़ें- पटाखा फोड़ने को लेकर दो परिवारों में मारपीट, कारों में की तोड़फोड़,…

वहीं पत्नी, मां और दो बच्चे बिस्तर पर पड़े दिखे। लोगों ने तत्काल डायल 112 में इसकी सूचना दी। ठीक दीवाली के बाद इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। बहरहाल ये हत्या है या आत्महत्या पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही साफ हो पाएगा।