DKS अस्पताल के निर्माण में वित्तीय अनियमितता का मामला, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित | Case of financial irregularity in construction of DKS Hospital, Committee constituted under the chairmanship of CS

DKS अस्पताल के निर्माण में वित्तीय अनियमितता का मामला, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित

DKS अस्पताल के निर्माण में वित्तीय अनियमितता का मामला, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : September 7, 2019/2:07 pm IST

रायपुर। डी.के.एस.सुपर स्पेश्यिलिटी अस्पताल के निर्माण में वित्तीय अनियमितता के मामले में  मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच टीम गठित की है। यह समिति विभिन्न बिन्दुओं पर परीक्षण कर एक माह में रिपोर्ट देगी। वहीं सुपर स्पेश्यिलिटी अस्पताल के निर्माण पर हुए संपूर्ण व्यय का 2 माह में सीएजी से आडिट कराया जाएगा।

read more : प्रदेश में तीन IAS अफसरों के विभागों में फेरबदल, सोनमणि बोरा..रेणू पिल्लै..अविनाश चंपावत के विभाग बदले

उल्लेखनीय है कि डी.के.एस. सुपर स्पेश्यिलिटी अस्पताल की स्थापना के लिए 96 करोड़ 90 रूपए अनुमानित लागत निर्धारित की गई थी तथा इसे मार्च 2018 तक प्रारंभ करने का लक्ष्य रखा गया था। अस्पताल के लिए 65 करोड़ रूपए का बैंक से ऋण लिया गया तथा उसका पुर्नभुगतान मरीजों से प्राप्त चिकित्सा शुल्क के माध्यम से किए जाने की योजना बनाई गई थी। यह मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का पहला अस्पताल है जिसके लिए बैंक से ऋण लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक 110 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है तथा 130 करोड़ रूपए का भुगतान लंबित है तथा बैंक ऋण एन.पी.ए. यानी नाॅन परफार्मिंग एसेट है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/TFKq3Afo4pQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>