सिविल जज के साथ मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल | Cases caught by the judge of the Civil Judge caught

सिविल जज के साथ मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल

सिविल जज के साथ मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : August 2, 2017/1:55 pm IST

 

दतिया के डबरा में सिविल जज मनोज गोयल की थाना प्रभारी डबरा अखिलेश गोस्वामी और आरक्षकों से मारपीट अभद्रता को लेकर वकीलों ने नेशनल हाइवे 75 पर ट्रैफिक जाम कर के टायरों में आग लगा दी…और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की…दरअसल डबरा ओवरब्रिज के नीचे गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया था..जिसके चलते वकील ग्वालियर से डबरा पहुंचे और जिला जज अभय श्रीवास्तव एडिशनल एसपी राजेश त्रिपाठी की बात को अनसुना कर रेस्टहाउस के सामने जाम लगा कर किसी भी वाहन को गुजरने नहीं दिया गया.

सिर्फ एंबुलेंस और स्कूल बसों को ही निकलने की जगह दी…जाम के चलते आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा…वकीलों की मांग थी की पहले थाना प्रभारी को संस्पेंड किया जाए और थ्प्त् दर्ज की जाए तभी कोई बात की जाएगी…तीन घंटे चले जाम के बाद वरिष्ठ जज और एडिशनल एसपी के आश्वासन के बाद वकीलों ने जाम को खत्म किया… वकीलों के बयान दर्ज कर के हाइकोर्ट में आगे की कार्रवाई की जाएगी…चक्काजाम की घटना के बाद पुलिस ने चक्काजाम करने वाले 200 अज्ञात लोगों पर धारा 144 और 188 के तहत मामला दर्ज किया है।