चेकिंग के दौरान मिली 200 किलो चांदी, लाखों रूपए कैश बरामद | Cash Seized:

चेकिंग के दौरान मिली 200 किलो चांदी, लाखों रूपए कैश बरामद

चेकिंग के दौरान मिली 200 किलो चांदी, लाखों रूपए कैश बरामद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : October 13, 2018/8:21 am IST

रायपुर। राज्य में विधानसभा चुनाव के ऐलान और आचार संहिता लगने के बाद पुलिस वाहनों की सघन जांच में जुट गई है। तेलीबांधा में चेकिंग के दौरान बस में बैठे एक शख्स से डेढ़ लाख रुपए कैश बरामद की है। ये पैसे भरत महापात्रा नाम के शख्स से मिले हैं। भरत दोना-पत्तल का व्यवसायी है जो बरगढ़ से रायपुर खरीदकारी के लिए आ रहा था। पुलिस शख्स के पुछताछ में जुटी है। 

पढ़ें- वरिष्ठ पत्रकार रुचिर गर्ग कांग्रेस में शामिल, राहुल गांधी ने दिलाई सदस्यता

वहीं दूसरा मामला भिलाई का है जहां टोल प्लाजा के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान 200 किलो चांदी जब्त किया है। चांदी रायपुर से राजनांदगांव ले जाया जा रहा था। पुलिस ने आयकर विभाग को बुलाकर जांच कर रही है। आपको बता दें कि आचार संहिता लागू होने के बाद बड़ी रकम लेकर चलने वाले को सही दस्तावेज या कारण बताना अनिवार्य है।निर्वाच आयोग के निर्देश पर पुलिस कड़ाई से वाहनों की जांच कर रही है।   

 

वेब डेस्क, IBC24