नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के परियोजना दफ्तर में सीबीआई का छापा,नगदी और संपत्ति के कागजात जब्त | CBI Raid :

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के परियोजना दफ्तर में सीबीआई का छापा,नगदी और संपत्ति के कागजात जब्त

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के परियोजना दफ्तर में सीबीआई का छापा,नगदी और संपत्ति के कागजात जब्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : September 9, 2018/9:31 am IST

सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के जयंत परियोजना में सीबीआई ने छापा मारा है। परियोजना में सिविल विभाग के सीनियर मैनेजर के दफ्तर में शनिवार देर रात जबलपुर से आई सीबीआई की टीम ने छापा मारा। कार्रवाई रविवार दोपहर तक जारी है। सीनियर मैनेजर शैलेंद्र पंसारी के दफ्तर से 26 लाख रुपए नगदी और 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के कागजात जब्त किए गए हैं।

बताया जा रहा है कि जयंत परियोजना में कार्यरत शैलेंद्र पसारी जयंत परियोजना के सिविल विभाग में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उनके दफ्तर में ही छापा मारा गया है और उन्हें अरेस्ट कर लिया गया है। सीबीआई एसपी के मुताबिक 26 लाख रुपये नगदी और 1 करोड़ 21 लाख की संपत्ति जब्त किए गए है।

यह भी पढ़ें : ट्रैफिक चेकिंग के दौरान भिड़ गए पिता-पुत्र और पुलिसकर्मी, देखिए वायरल वीडियो

मामले में मिले दस्तावेजों के आधार पर और भी लोगों पर कार्रवाई हो सकती है। इस मामले में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई है। सीबीआई के छापे के बाद एनसीएल परियोजना में हड़कंप मचा हुआ है।

वेब डेस्क, IBC24