पीएफ दफ्तर में सीबीआई का छापा, रिश्वत लेते धराए सहायक भविष्य निधि आयुक्त | CBI raided the PF office. Assistant Provident Fund Commissioner arrested while taking bribe

पीएफ दफ्तर में सीबीआई का छापा, रिश्वत लेते धराए सहायक भविष्य निधि आयुक्त

पीएफ दफ्तर में सीबीआई का छापा, रिश्वत लेते धराए सहायक भविष्य निधि आयुक्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : December 28, 2018/3:49 pm IST

रायपुर। सीबीआई ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित पीएफ के दफ्तर पर छापा मारा है। रिश्वत लेने की शिकायत के बाद सीबीआई ने छापा मारते हुए सहायक भविष्य निधि आयुक्त को हिरासत में लिया है।

बताया जा रहा है सीबीआई को इस बात की शिकायत मिली थी कि सहायक भविष्य निधि आयुक्त प्रकाश साहू ने पीएफ फंड को रेगुलर करने के लिए राइस मिलर से रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने बाद सीबीआई ने पहले शिकायत का परीक्षण किया। परीक्षण में शिकायत के सही पाए जाने के बाद सीबीआई ने ट्रैप प्लान बनाया।

यह भी पढ़ें : रमन ने कहा- 2 नोटिफिकेशन से समझ में आ गई शराबबंदी पर कांग्रेस की मंशा, कर रही है बदलापुर की राजनीति 

ट्रैप प्लान बनाकर सीबीआई ने राइस मिलर्स को पीएफ दफ्तर भेजा। जब सहायक भविष्य निधि आयुक्त राइस मिलर्स से रिश्वत ले रहा था, उसी समय सीबीआई की टीम ने उसे रंगे हाथों धर लिया। सीबीआई सहायक भविष्य निधि आयुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

 
Flowers