CBSE 12th Exam: 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई अहम बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला | CBSE 12th Exam: Prime Minister Narendra Modi will chair an important meeting regarding Class 12 Board Examinations, this evening

CBSE 12th Exam: 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई अहम बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला

CBSE 12th Exam: 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई अहम बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : June 1, 2021/10:38 am IST

नई दिल्ली: CBSE 12th Exam को लेकर संशय अभी भी बरकरार है। कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा के शेड्यूल को लेकर विचार विमर्श लगातार जारी है। हालां​कि सुप्रीम कोर्ट ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से दो दिन के भीतर जवाब मांगा है। ज्ञात हो कि कोरोना संकट की वजह से CBSE ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था और 12वीं की परीक्षा पर 1 जून को फैसला होने की बात कही थी। इसी बीच सूत्रों के हवाले खबर मिल रही है कि पीएम मोदी ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर बैठक बुलाई है।

Read More: कोरोना की दूसरी लहर ने तोड़ी कमर.. देश में एक करोड़ से ज्यादा लोग हुए बेरोजगार, 97 फीसदी परिवारों की घट गई इनकम

मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक के दौरान सभी राज्यों और अन्य हितधारकों के साथ व्यापक चर्चा के बाद उन्हें सभी संभावित विकल्पों के बारे में बताया जाएगा। न्यूज एजेंसी ANI ने केंद्र सरकार के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

Read More: एक्टर करण मेहरा ने पत्नी पर लगाया आरोप, कहा- मुझ पर थूका, खुद को हिट करके मुझे फंसाया

CBSE 12th Exam आयोजित किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार को दो दिन के भीतर जवाब देने को कहा था। इस दौरान अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी की पीठ को यह जानकारी दी थी। पीठ ने कहा था कि अगर केंद्र वैश्विक महामारी के कारण शेष बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की पिछले साल की नीति से अलग फैसला करता है, तो उसे इसका ठोस कारण देना होगा।

Read More: प्रदेश के 24 जिलों में वैक्सीनेशन बंद, स्वास्थ्य ​मंत्री सिंहदेव बोले- 7 जून के बाद ही वैक्सीन आने की संभावना

पीठ ने वेणुगोपाल से कहा कि ‘कोई समस्या नहीं है, आप फैसला कीजिए। आपको ऐसा करने का अधिकार है। अगर आप पिछले साल की नीति से अलग फैसला करते हैं, तो आपको इसका ठोस कारण देना होगा। उन्होने कहा कि पिछले साल सोच-समझकर निर्णय लिया गया था। शीर्ष अदालत ने कहा कि यदि आप इस नीति से अलग फैसला करते हैं, तो कृपया हमें इसका ठोस कारण दीजिए, ताकि हम समीक्षा कर सकें।

Read More: कोरोना से जंग जीतने के बाद फिर बिगड़ी शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की तबीयत.. एम्स में भर्ती

 

 

 

 

 

 

 

 

 

cbse 12th exam cbse 12th exam 2021 cbse 12th exam date cbse 12th exam 2021 news cbse 12th exam update cbse 12th exam name cbse 12th exam time table 2021 cbse 12th exam cancel cbse 12th exam update 2021 cbse 12th exam 2021 cancelled bse 12th exam 2021 latest news cbse 12th exam news today cbse 12th exam cbse 12th exam cancelled 2021 cbse 12th exam 2021 cbse 12th exam date 2021 cbse 12th exam news cbse 12th exam update cbse 12th exam date cbse 12th exams cancelled cbse 12th exam malayalam cbse 12th exam latest news cbse 12th exam postponed cbse 12th exam update 2021 cbse 12th exam 2021 cbse 12th exams cbse 12th exam date cbse 12th exam news cbse 12th exam date 2021 cbse 12th exam latest news cbse 12th exam update cbse 12th exam cancelled cbse 12th exam postponed cbse 12th examination name