सीबीएसई दसवीं की परीक्षा पैटर्न में बदलाव, गणित का परचा दो स्तर में | CBSE class 10th Board Exams

सीबीएसई दसवीं की परीक्षा पैटर्न में बदलाव, गणित का परचा दो स्तर में

सीबीएसई दसवीं की परीक्षा पैटर्न में बदलाव, गणित का परचा दो स्तर में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : January 11, 2019/8:45 am IST

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा ने साल 2020 के लिए नए कुछ बदलाव किये हैं जिसे लेकर बोर्ड ने सर्कुलर जारी किया है। जिसके तहत सीबीएसई से 10वीं परीक्षा देने वाले स्टूडेंट अपने गणित का पेपर दो स्तर पर देंगे।

बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए गणित के दो स्तरों (बुनियादी और मानक) की घोषणा करते हुए एक परिपत्र जारी किया है। लेकिन यह नियम साल 2020 से लागु होंगे। वर्तमान में गणित का पाठ्यक्रम समान रहेगा।

ये भी पढ़ें –राजधानी में द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के सभी शो हुए रद्द,अनुपम ने जनता से किया अनुरोध

बताया जा रहा है इस बात का निर्णय दो अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इसके साथ ही बोर्ड का यह भी कहना है कि इससे छात्रों पर पड़ने वाला बोझ कम होगा। इसके तहत सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 से दो तरह के एक बेसिक मैथ और एक स्टैंडर्ड मैथ की पढ़ाई करनी होगी। जारी सर्कुलर में बोर्ड ने अपने प्लान को विस्तार से बताया है जिसमें छात्रों की बेसिक मैथ और स्टैंडर्ड मैथ के बारे में जानकारी दी गई है।