केंद्र सरकार ने गोबर से बना पेंट किया लॉन्च, CM भूपेश ने कसा तंज, गोबर को राजकीय चिन्ह बनाने वालों के चेहरे पर गोबर पड़ा | Central government launches paint made of cow dung CM Bhupesh tightened The cow dung on the faces of those who made cow dung a state emblem

केंद्र सरकार ने गोबर से बना पेंट किया लॉन्च, CM भूपेश ने कसा तंज, गोबर को राजकीय चिन्ह बनाने वालों के चेहरे पर गोबर पड़ा

केंद्र सरकार ने गोबर से बना पेंट किया लॉन्च, CM भूपेश ने कसा तंज, गोबर को राजकीय चिन्ह बनाने वालों के चेहरे पर गोबर पड़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : January 13, 2021/6:08 am IST

रायपुर।  CM भूपेश बघेल महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल आज से महाराष्ट्र के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। महाराष्ट्र रवाना होने से पहले CM भूपेश बघेल ने बीजेपी नेताओं को आड़े हाथों लिया है।  दरअसल  केंद्र सरकार ने गोबर से बना पेंट  लांच किया है, इस पर सीएम भूपेश  का बयान सामने आया है। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार को जितना गोबर चाहिए हम देंगे, हमारा गोबर खरीदी का सिस्टम बना हुआ है।  केंद्र सरकार हमारी योजनाओं का अनुसरण कर रही है।

ये भी पढ़ें- देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पहले कभी इतनी खतरे में नहीं थी : ट्रंप, महाभियोग की

CM भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार यदि  5 रु किलो गोबर खरीदती है तो किसानों को इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं को आडे़ हाथों लेते हुए कहा कि कुछ लोग हमारी योजनाओं की हंसी उड़ा रहे थे, गोबर को राजकीय चिन्ह बनाने की बात कह रहे थे। अब ऐसे लोगों के चेहरे पर गोबर पड़ा है।

क़ोरोना वैक्सीनेशन पर CM भूपेश बघेल ने कहा कि पहले तो देश के फ़्रंट लाइन वारियर्स को  टीका लगेगा, फ़रवरी माह तक आमजनों के लिए वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। वहीं उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल किया कि अब बताएं आमजन को मुफ़्त वैक्सीन मिलेगी या नहीं।

ये भी पढ़ें- आईएसआईएस में शामिल होने वाले डॉक्टर के खिलाफ एनआईए ने आरोपपत्र दाखि…

बता दें कि  सीएम बघेल  विमान आज शिरडी पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 12.20 बजे अमृतवाहिनी इंजीनियरिंग कॉलेज संगमनेर हेलीपैड पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें- निशंक ने अमेरिका में भारत के राजदूत से शिक्षा नीति और भारत-अमेरिका …

मुख्यमंत्री वहां से कार द्वारा 12.50 बजे मालपानी लॉन संगमनेर पहुंचकर जयंती महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम बघेल कार्यक्रम के बाद 3.40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा शिरडी सांई बाबा मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5.15 बजे शिरडी के साईं बाबा अंतर्राष्ट्रीय विमानतल से रवाना होकर 6 बजे नागपुर के डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय विमानतल आएंगे। सीएम बघेल रात्रि विश्राम नागपुर में करेंगे।