सीबीआई विवाद, आलोक वर्मा के बाद गाज अब अस्थाना पर, सरकार ने कम किया कार्यकाल | Central government reduced the term of special CBI Director Asthana

सीबीआई विवाद, आलोक वर्मा के बाद गाज अब अस्थाना पर, सरकार ने कम किया कार्यकाल

सीबीआई विवाद, आलोक वर्मा के बाद गाज अब अस्थाना पर, सरकार ने कम किया कार्यकाल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : January 17, 2019/3:43 pm IST

नई दिल्ली। सीबीआई में चल रहे घमासान के बाद केंद्र सरकार पूरे एक्शन के मूड में आ गई है। पहले एजेंसी के निदेशक को पद से हटा दिया गया और अब विशेष निदेशक का कार्यकाल घटा दिया गया है सीबीआई विवाद में अब एजेंसी के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना समेत चार अफसरों पर गाज गिरी है।

केंद्र ने तत्काल प्रभाव से राकेश अस्थाना और CBI के तीन अन्य अफसरों का कार्यकाल कम कर दिया है। कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक उच्चस्तरीय चयन समिति ने सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को पद से हटाने का फैसला लिया था।

यह भी पढ़ें : सीएम भूपेश ने किया कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन, तिखुर की बर्फी और रागी केक का लिया स्वाद 

हालांकि समिति के अन्य सदस्यों में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और जस्टिस एके सीकरी शामिल भी थे। खड़गे के विरोध के बाद यह फैसला 2-1 के बहुमत से लिया गया था। केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गुरुवार शाम में अस्थाना और अन्य अफसरों का कार्यकाल घटाए जाने संबंधी आदेश भी जारी कर दिया।

 
Flowers