छत्तीसगढ़ काडर के 2002 बैच के IAS अफसर रोहित यादव की PMO में पोस्टिंग, बनाए गए जॉइंट सेक्रेटरी | CG 2002 cadre IAS Officer Rohit yadav Posted in PMO as joint secretary

छत्तीसगढ़ काडर के 2002 बैच के IAS अफसर रोहित यादव की PMO में पोस्टिंग, बनाए गए जॉइंट सेक्रेटरी

छत्तीसगढ़ काडर के 2002 बैच के IAS अफसर रोहित यादव की PMO में पोस्टिंग, बनाए गए जॉइंट सेक्रेटरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : February 24, 2020/12:55 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि छत्तीसगढ़ कैडर के 2002 बैच के आईएएस अफसर रोहित यादव को प्रधानमंत्री कार्यालय में पदस्थ किया गया है। बताया जा रहा है कि रोहित यादव को पीएमओ में ज्वाइंट सेक्रटरी के तौर पर पदस्थ किया गया है। बता दें कि आईएएस रोहित यादव इससे पहले मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विमानन महकमे के मंत्री रहे सुरेश प्रभु के पीएस बनाए गए थे। फिलहाल रोहित यादव भारत सरकार ने स्टील मिनिस्ट्री में ही प्रमोट कर जॉइंट सिकरेट्री पर पदस्थ हैं।

Read More: सोलर लाइट लगाने में खर्च कर दी प्लांट लगाने तक की लागत, सरपंच- सचिव पर 62 लाख के घोटाले का आरोप

गौरतलब है कि साफ सुधरी छवि वाले आईएएस रोहित रायपुर, सरगुजा सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कलेक्टर के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। छत्तीसगढ़ में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव की भी जिम्मेदारी संभाली थी। रोहित की पत्नी रितु सेन 2003 बैच की आईएएस हैं। वे भारत सरकार में शहरी आवास विभाग की डायरेक्टर हैं।

Read More: CRPF के आधा दर्जन से अधिक अफसरों का तबादला, देखिए सूची

 
Flowers