बजट सत्र का 15वां दिन, महिला बाल विकास मंत्री विभाग का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगी, कौन-कौन से अहम मुद्दों पर होगी बहस जानें | cg assembly bugdet session

बजट सत्र का 15वां दिन, महिला बाल विकास मंत्री विभाग का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगी, कौन-कौन से अहम मुद्दों पर होगी बहस जानें

बजट सत्र का 15वां दिन, महिला बाल विकास मंत्री विभाग का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगी, कौन-कौन से अहम मुद्दों पर होगी बहस जानें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : February 28, 2019/3:42 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 15वां दिन है। सदन में आज महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया अपने विभाग का 2017-018 का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगी। विपक्षी विधायक प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का किसानों को लाभ नहीं मिलने पर राजस्व मंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगे।

पढ़ें-प्रधानमंत्री ने सेना को दी खुली छूट, पायलट को लौटाने का अल्टीमेटम, तीनों सेना…

सदन में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया नगर पालिका संशोधन विधेयक 2019 और भूमिहीन व्यक्ति संशोधन विधेयक 2019 का प्रतिवेदन करेंगे। वहीं आज सदन में कोरिया जिले में हाथियों के आतंक से जान-माल के नुकसान पर चर्चा होगी। कोरिया से विधायक अंबिका सिंहदेव इस ओऱ वन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेगी। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के विभाग से संबंधित सवाल भी आज सदन में गूंजेंगे। नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी को लेकर बीजेपी सदस्य सरकार को घेरेंगे। लोक महत्व के विषय के तहत इस पर चर्चा की मांग होगी।