रुद्र गुरु के नामांकन पर कांग्रेसियों को ही आपत्ति, 2 जगह मतदाता सूची में नाम की शिकायत | CG Assembly Election 2018 :

रुद्र गुरु के नामांकन पर कांग्रेसियों को ही आपत्ति, 2 जगह मतदाता सूची में नाम की शिकायत

रुद्र गुरु के नामांकन पर कांग्रेसियों को ही आपत्ति, 2 जगह मतदाता सूची में नाम की शिकायत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : November 3, 2018/9:14 am IST

दुर्ग। दूसरे की उपाधि को फर्जी करार देने वाले कांग्रेस प्रत्याशी रूद्र गुरु आज खुद फंसते नजर आ रहे हैं। रूद्र गुरु के नामांकन फॉर्म पर आपत्ति लगाई गई हैरूद्र गुरु पर एक ही समय पर दो विधानसभा की मतदाता सूची में नाम रखने सहित नामांकन प्रक्रिया में अस्थाई जाति प्रमाण पत्र जमा करने का आरोप है इस शिकायत के बाद रूद्र गुरु की मुश्किलें भी बती नजर आ रही है। दिलचस्प यह है कि शिकायतकर्ता भी कांग्रेसी ही हैं।

शिकायत में नामांकन को निरस्त करने की मांग भी की गई हैआरोप में दोनों स्थानों की मतदाता सूची भी संलग्न की गई है, जिसमे रायपुर उत्तर और आरंग विधानसभा में उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हैवही रूद्र कुमार ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट अहिवारा के लिए जमा कि गए नामांकन में अस्थाई जाति प्रमाण पत्र सलंग्न किया है

यह भी पढ़ें : ऐश्वर्या को तलाक देंगे तेज प्रताप, कोर्ट में लगाई याचिका, लालू बेचैन 

आरोप है कि उन्होंने इससे पूर्व चुनाव में भी अस्थाई जाति प्रमाण पत्र ही सलंग्न किया था अब ऐसे में इतने वर्षो में स्थाई जाति प्रमाण ना बनने पर अस्थाई प्रमाण पत्र का सहारा लेने पर भी सवाल उठे हैं। ख़ास बात यह है कि ये दोनों ही गंभीर आरोप कांग्रेस के निष्ठावान पदाधिकारियों ने लगाया हैदो स्थानों पर नाम की शिकायत कांग्रेस से प्रत्याशी की दौड़ में शामिल जिला कांग्रेस कमिटी के महामंत्री व अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन खुटेल तो वही अस्थाई जाति प्रमाण पत्र का मामला अहिवारा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी ओनी महिलांग ने लगाया है

यह भी पढ़ें : सीएम शिवराज के साले संजय सिंह कांग्रेस में शामिल, कहा- मप्र को नाथ की जरुरत 

रूद्र कुमार गुरु ने हाल ही में अहिवारा विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी सावलराम डाहरे पर राजमहंत की उपाधि को फर्जी होने का आरोप लगते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की थीअब देखना होगा इस शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग किस तरह की कार्यवाही करता है

वेब डेस्क, IBC24