रायपुर उत्तर से भंसाली का फार्म रिजेक्ट ,गिदवानी होंगे जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी | CG Assembly Election 2018:

रायपुर उत्तर से भंसाली का फार्म रिजेक्ट ,गिदवानी होंगे जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी

रायपुर उत्तर से भंसाली का फार्म रिजेक्ट ,गिदवानी होंगे जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : November 3, 2018/12:52 pm IST

रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही चर्चा में रहा है। कभी प्रत्याशी के नाम की घोषणा को लेकर तो कभी उनके नामांकन और रिजेक्शन को लेकर। मिली खबर के अनुसार अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के  प्रत्याशी नितिन भंसाली का नामांकन फॉर्म रिजेक्ट  हो गया है और अब अमर गिदवानी ही जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी हैं जो रायपुर उतर से चुनाव लड़ेंगे। 

ये भी पढ़ें –तीन युवतियों ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या की कोशिश, ड्राईवर की सूझबूझ से टला हादसा

दरअसल जोगी कांग्रेस ने  दो प्रत्याशियों को उतर की सीट का  बी फॉर्म  दे दिया था। जिसके बाद जोगी कांग्रेस के  दो अधिकृत प्रत्याशियों ने अपना-अपना बी फार्म भर दिया था। लेकिन बढ़ते विवाद के बाद  जोगी कांग्रेस ने पहले प्रत्याशी अमर गिदवानी के बाद अपना प्रत्याशी बदलते हुए नितिन भंसाली को अपना प्रत्याशी बना दिया था लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी। इसी के चलते  स्क्रूटनी के चलते निर्वाचन कार्यालय ने दोनों को तलब किया था  और दोनों का पक्ष लिया था। उसके बाद यह निर्णय लिया गया है कि अमर गिदवानी ही जनता कांग्रेस जे के अधिकृत प्रत्याशी होंगे। 

 

वेब डेस्क IBC24