रमन ने सपरिवार कवर्धा में किया मतदान, शांतिपूर्वक जारी है वोटिंग | CG Assembly Election 2018

रमन ने सपरिवार कवर्धा में किया मतदान, शांतिपूर्वक जारी है वोटिंग

रमन ने सपरिवार कवर्धा में किया मतदान, शांतिपूर्वक जारी है वोटिंग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : November 20, 2018/8:15 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को जारी मतदान के दौरान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सपरिवार कवर्धा पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने बूथ नम्बर 236 में मतदान किया। राज्यभर में दोपहर एक बजे तक औसत 25 फीसदी से ज्यादा मतदान हो गया था।

जारी मतदान के दौरान डेढ़ बजे तक भरतपुर-सोनहत विधानसभा में 25.10 प्रतिशत, दुर्ग ग्रामीण में 32.99 फीसदी, वैशाली नगर में 23.65 प्रतिशत, अहिवारा में 34 फीसदी%, सिहावा में 24 प्रतिशत, कुरुद में 28.00 फीसदी, पंडरिया में 25.00 प्रतिशत, कवर्धा में 28.00 फीसदी, रामपुर में 22.34प्रतिशत, जैजैपुर में 19.00 फीसदी और पामगढ़ विधानसभा में 21 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें : सऊदी अरब से मतदान करने आया युवक नाम कटने से निराश, दिल्ली से आए नेत्रहीन भाइयों डाला वोट, एक दिन के नवजात के साथ पहुंची महिला 

इसी तरह बिलासपुर विधानसभा में 18.78 प्रतिशत, बेलतरा विधानसभा में 22.23 प्रतिशत, मस्तूरी विधानसभा में 29.35 प्रतिशत, तखतपुर विधानसभा में 28 प्रतिशत, बिल्हा विधानसभा में 27.5 प्रतिशत मतदान हो चुका था। बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण में 72 सीटों पर मतदान जारी है। पहले चरण के लिए 12 नवंबर को मतदान हो चुका है। मतगणना 11 दिसंबर को होगी।