छत्तीसगढ़ की 18 सीटों पर वोटिंग में टूटे सारे रिकॉर्ड, अब तक के आंकड़ों के मुताबिक 76.28 फीसदी मतदान | CG Assembly Election First Phase

छत्तीसगढ़ की 18 सीटों पर वोटिंग में टूटे सारे रिकॉर्ड, अब तक के आंकड़ों के मुताबिक 76.28 फीसदी मतदान

छत्तीसगढ़ की 18 सीटों पर वोटिंग में टूटे सारे रिकॉर्ड, अब तक के आंकड़ों के मुताबिक 76.28 फीसदी मतदान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : November 13, 2018/1:00 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हुए मतदान ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पहले चरण की 18 सीटों पर 18 सीटो पर ओवरऑल 76.28 प्रतिशत मतदान हुआ है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 7 पोलिंग टीम अभी तक जिला मुख्यालय में नही पहुंचे हैं। वे कैम्प में सुरक्षित हैं।

उन्होंने बताया कि इन 7 पोलिंग टीम को हेलिकॉप्टर से बुधवार को लाया जाएगा। इन 7 पोलिंग टीम को छोड़कर सभी के फाइनल आकड़े आ गए हैं। बता दें कि 2013 के विधानसभा चुनाव में 75.93% प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान के इस बढ़े हुए आंकड़े ने कांग्रेस-भाजपा समेत सभी राजनीतिक दलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं।

जाने कहां पड़े कितने वोट-
सुबह 7 बजे से तीन बजे तक इन क्षेत्रों में पड़े वोट
1. नारायणपुर में 74.40 प्रतिशत
2. मोहला मानपुर में 80.00 प्रतिशत
3. अंतागढ़ में 74.45 प्रतिशत
4. कांकेर में 81.32 प्रतिशत
5. भानुप्रतापपुर में 76.77 प्रतिशत
6. कोंडागांव में 82.84 प्रतिशत
7. केशकाल में 63.51
8. कोंटा में 55.30 प्रतिशत
9. दंतेवाड़ा में 60.62 प्रतिशत
10. बीजापुर में 47.35 प्रतिशत वोट पड़े है।
इसी तरह सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक 8 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ, जिसमें,
1. राजनांदगांव में 78.66 प्रतिशत
2. डोंगरगांव में 85.15 प्रतिशत
3. खुज्जी में 84.48 प्रतिशत
4. डोंगरगढ़ में 82.53प्रतिशत
5. खैरागढ़ में 84.31 प्रतिशत
6. बस्तर में 83.51 प्रतिशत
7. जगदलपुर में 78.24प्रतिशत
8. चित्रकोट में 80.31 प्रतिशत वोट पड़े है

 

.