पोलिंग के रोचक नजारे, दादा, पिता और पोते ने एक साथ किया मतदान | Cg Assembly Elections 2018:

पोलिंग के रोचक नजारे, दादा, पिता और पोते ने एक साथ किया मतदान

पोलिंग के रोचक नजारे, दादा, पिता और पोते ने एक साथ किया मतदान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : November 20, 2018/4:47 am IST

जशपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की पोलिंग शुरु हो चुकी है। ऐसे में खास नज़ारे भी देखने मिल रहे हैं। सुबह से मतदाताओं का उत्साह देखा जा रहा है। जशपुर के एक मतदान केन्द्र में जहां तीन पीढ़ी ने एक साथ मिलकर मतदान किया। तो वहीं युवा मतदाता अपने वोट की कीमत समझते हुए मुंबई से पहुंचे है।

ये भी पढ़े –रायपुर उत्तर, दक्षिण और ग्रामीण विधानसभा सीटों के साथ कई जगहों पर मशीनें खराब, मतदान प्रभावित

जशपुर में जैन परिवार में दादा, पिता और पोते ने एक साथ वोट डालने गए जिसमे 86 साल के गुलाब चंद जैन उनके बेटे राजकुमार,संजय ,मनोज के साथ उनके घर के युवा मतदाता राशु ,हेमेश और प्रतिक भी उत्साह के साथ वोट डाले।