सीजी बोर्ड के नतीजे घोषित, 12वीं में 77 और 10वीं में 68.04 फीसदी पास | CG Board Result:

सीजी बोर्ड के नतीजे घोषित, 12वीं में 77 और 10वीं में 68.04 फीसदी पास

सीजी बोर्ड के नतीजे घोषित, 12वीं में 77 और 10वीं में 68.04 फीसदी पास

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : May 9, 2018/4:51 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित हो गए हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने परिणाम जारी किए। नतीजे www.ibc24.in पर भी देखे जा सकते हैं। मंडल ने पहली बार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ जारी किए गए हैं। 12वीं का रिजल्ट 77 और 10वीं का रिजल्ट 68.04 फीसदी रहा।  स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट www.results.cg.nic.in या www.cgbse.nic.in से देख सकते हैं। 12वीं 79% लड़कियों ने मारी बाजी, वहीं 12वीं 74% लड़कों ने मिली सफलता. बलौदाबाजार के शिवकुमार पांडेय ने 12वीं में टॉप किया है। शुभम गंधर्व मेरिट लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। 

इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल तीन लाख 96 हजार 284 और 12वीं में दो लाख 72 हजार 828 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। 6 लाख 70 हजार छात्रों का परिणाम एक साथ घोषित किए गए। 12वीं में 2 लाख 73 हजार छात्र शामिल हुए थे।

रिजल्ट आने के बाद कोई बच्चा या पालक किसी भी तरह से परेशान न हो। किसी बच्चे का यदि कम अंक आ जाए तो वे हताश न हों। ऐसे बच्चों को मोटिवेट करने के लिए टोल फ्री नंबर 18002334363 पर मनोवैज्ञानिक और कॅरियर काउंसलर बैठाए गए हैं। ये 17 मई तक लगातार टोल फ्री नंबर पर बच्चों और अभिभावकों को परामर्श देंगे। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक विशेषज्ञ टोल फ्री नंबर पर विषय चयन एवं कॅरियर काउंसलिंग के लिए तैनात रहेंगे। पालक व बच्चे इस नंबर पर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।

पिछली बार 10वीं बोर्ड परीक्षा 2017 का परिणाम 15 साल बाद 61.04 फीसद आया था, जो कि 5.72% बढ़ा हुआ था। इतना ही नहीं प्रथम और सेकेण्ड डिवीजन में एक फीसदी बढ़ोतरी हुई थी। इसी तरह सीजी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2017 का परिणाम 76.36 प्रतिशत था।

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers