सीएम बघेल पेश करेंगे बजट, लोगों को मिल सकती है कई बड़ी सौगातें | CG budget 2020 LIVE details, Chhattisgarh budget 2020 farmers, CG budget 2020 industry, CG budget 2020 education, CG budget 2020 shikshakarmi, CG budget 2020 sanvidakarmi

सीएम बघेल पेश करेंगे बजट, लोगों को मिल सकती है कई बड़ी सौगातें

सीएम बघेल पेश करेंगे बजट, लोगों को मिल सकती है कई बड़ी सौगातें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : March 3, 2020/5:10 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राज्य का दूसरा बजट पेश करेंगे। बजट में लोगों को कई बड़ी सौगातें मिल सकती है।

पढ़ें- प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आयकर छापों को बताया असफल, नोटबंदी के समय क…

युवाओं, महिलाओं और किसानों का बजट में खास ध्यान रखा जा सकता है। किसानों को भी बड़ी रियायतें मिल सकती हैं।

पढ़ें- सीएए के विरोध में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने दिया अल्टीमेटम, भारी …

महिलाओं के लिए बजट में खास प्रावधान लाया जा सकता है ।

देखें सिलसिलेवार विधानसभा का घटनाक्रम-

प्रश्नकाल की शुरुआत में बसपा के केशव प्रसाद चंद्र ने किसानों के पंजीयन की जानकारी मांगी।
जांजगीर-चांपा में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु किसानों के पंजीयन की जानकारी मांगी ।
पूछा कि 20254 किसानों का रकबा क्यों काटा गया ?
554 किसानों का रकबा क्यों जोड़ा गया ?
आरोप लगाया कि सरकार का षड्यंत्र है कि किसान धान ना बेचना है ।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जवाब में कहा-
जिन्होंने आवेदन किया उनका सत्यापन कर रकबा जोड़ा गया, 20,254 किसानों ने आवेदन नहीं किया तो उनका रकबा काटा गया है।
बसपा के केशव चंद्रा ने कहा कि जिन्होंने रकबा काटा है, उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई क्या करेंगे ।

ये भी पढ़ें- देर रात फार्म हाउस में चल रही थी शराब पार्टी, पुलिस ने दबिश देकर नश…