बस ऑपरेटर्स ने की किराया बढ़ाने की मांग, 16 जून से हड़ताल की चेतावनी | Cg Bus Operators:

बस ऑपरेटर्स ने की किराया बढ़ाने की मांग, 16 जून से हड़ताल की चेतावनी

बस ऑपरेटर्स ने की किराया बढ़ाने की मांग, 16 जून से हड़ताल की चेतावनी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : June 1, 2018/9:56 am IST

रायपुर। डीजल के दामों में बढ़ोतरी को देखते हुए बस ऑपरेटर्स बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। बस ऑपरेटर्स ने 16 जून से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें  –केजरी की चुटकी, कहा- शिक्षित प्रधानमंत्री की कमी खल रही है

छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के महासचिव शफीक राजा ने कहा कि दो साल पहले बसों का किराया बढ़ा था, उस वक्त डीजल लगभग 45 रुपए प्रति लीटर था। लेकिन आज डीजल 75 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए है। इसलिए अब किराया बढ़ाया जाना आवश्यक हो गया है। शफीक के मुताबिक किराए के अलावा उन्होने सरकार के सामने तीन और प्रमुख मांगे रखी हैं। 

ये भी पढ़ें  – शिक्षाकर्मियों के संविलियन पर बोले रमन- 5 जून को रिपोर्ट मिलने के बाद होगा फैसला

मांगो पर विचार के लिए शासन को 15 दिन का समय दिया गया है और मांगे पूरी नहीं होने पर छत्तीसगढ़ की लगभग 3000 बसों के पहिए पूर्ण रुप से अनिश्चितकाल के लिए थम जाएंगे। बता दें कि  मिनी और बड़ी बस संचालकों ने एक बैठक कर ये निर्णय लिया है।

वेब डेस्क IBC24