देयकों का भुगतान सुनिश्चित करने सरकार ने जारी किया निर्देश, सर्वर डाउन होने से मचा था सियासी बवाल | CG Government issued notice for ensure payment of all department

देयकों का भुगतान सुनिश्चित करने सरकार ने जारी किया निर्देश, सर्वर डाउन होने से मचा था सियासी बवाल

देयकों का भुगतान सुनिश्चित करने सरकार ने जारी किया निर्देश, सर्वर डाउन होने से मचा था सियासी बवाल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : April 2, 2019/2:02 pm IST

रायपुर: वित्त विभाग के सर्वर में आई परेशानी के बाद सियासी गलियारों में मचे बवाल का देखते हुए मंगलवार को छत्तीसगढ़ सरकार ने समस्त देयकों का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया है। बता दें सर्वर में आई परेशानी के चलते कई विभागों का भुगतान रूक गया है, जिसके बाद से विपक्ष ने सरकार को आ​ड़े हाथों लेते हुए सरकारी खजाना खाली होने की बात कही थी।

Read More: बोलेरो कार से 5 लाख 60 हजार रूपए बरामद, गाड़ी मालिक दे रहा गोल-मोल जवाब

मामले का लेकर भाजपा न राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा है कि सरकार का खजाना खाली हो गया, जिसके कारण सर्वर डाउन का बहाना बनाया जा रहा है। लेकिन आज जारी किए गए आदेश के बाद विपक्ष का मुंह बंद हो जाएगा।

<iframe width=”1036″ height=”583″ src=”https://www.youtube.com/embed/mQEQq7Vd4Ko” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>