चीफ सेक्रेटरी सुनील कुमार कुजूर की सेवा अवधि बढ़ाने छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र | CG Government wrote latter to Modi government for increase service period of chief secretary sunil kumar kujur

चीफ सेक्रेटरी सुनील कुमार कुजूर की सेवा अवधि बढ़ाने छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र

चीफ सेक्रेटरी सुनील कुमार कुजूर की सेवा अवधि बढ़ाने छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : July 9, 2019/3:50 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ शासन के चीफ सेक्रेटरी सुनील कुमार कुजूर की सेवा में वृद्धि करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि चीफ सेक्रेटरी सुनील कुमार कुजूर अक्टूबर माह में रिटायर होने वाले हैं। सरकार ने उनके कार्यकाल को छह महीने बढ़ाने की मांग की है।

Read More: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम की दो टूक, कानून व्यवस्था बिगड़ने पर कलेक्टरों पर भी होगी कार्रवाई

वहीं, दूसरी ओर सरकार ने मंगलवार को प्रदेश के सचिवों का प्रभार में फेरबदल किया है। सरकार ने दर्जनभर से अधिक सचिवों के प्रभार में फेरबदल किया था।

Read More: हम ही हैं असली किन्नर, नकली की पहचान करने हाईकोर्ट में दाखिल की गई याचिका

इन सचिवों के प्रभार में किया बदलाव

  • टीसी महावर सुकमा और नारायणपुर

  • शहला निगार कोंडागांव

  • कमलप्रीत सिंह जांजगीर

  • आरपी मंडल बिलासपुर

  • रेणु पिल्ले, धमतरी कबीरधाम

  • मनोज पिंगुआ सरगुजा और सूरजपुर

  • मनिंदर कौर द्विवेदी रायपुर

  • सुबोध सिंह बलरामपुर और कांकेर

  • रीता शांडिल्य महासमुंद

  • सिद्वार्थ कोमल परदेशी बस्तर

  • रीना बाबा कंगाले बेमेतरा और मुंगेली

  • अविनाश चंपावत कोरबा

  • निरंजन दास कोरिया

  • सीके खेतान बलौदाबाजार एवं राजनांदगांव

  • निहारिका बारिक बालोद और गरियाबंद

  • डीडी सिंह जशपुर

  • आर प्रसन्ना दंतेवाडा और बीजापुर

  • अम्बलगन पी रायगढ़ और अलरमेल मंगई, दुर्ग

Read More: भूपेश कैबिनेट के मंत्री मोहम्मद अकबर का कद बढ़ा, अब संभालेंगे विधि विभाग की भी जिम्मेदारी

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/6gYslmkGDIY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>