स्वास्थ्य विभाग ने जारी की विशेषज्ञ डॉक्टरों की पदस्थापना सूची, मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, जिला चिकित्सालयों में देंगे सेवाएं | CG Health Department Issued Posting list of specialist doctors

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की विशेषज्ञ डॉक्टरों की पदस्थापना सूची, मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, जिला चिकित्सालयों में देंगे सेवाएं

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की विशेषज्ञ डॉक्टरों की पदस्थापना सूची, मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, जिला चिकित्सालयों में देंगे सेवाएं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : August 11, 2020/2:42 pm IST

रायपुर: प्रदेश के विभिन्न शासकीय अस्पतालों में 70 नए विशेषज्ञ डॉक्टर सेवाएं देंगे। राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इस साल जून में विभिन्न चिकित्सा स्नातकोत्तर एम.डी., एम.एस. एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की अंतिम परीक्षा में शामिल नए विशेषज्ञ डॉक्टरों की पदस्थापना सूची जारी की है। शासकीय मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों, डीकेएस सुपरस्पेशियालिटी अस्पताल, विभिन्न जिला चिकित्सालयों तथा मातृ एवं शिशु अस्पतालों में इन विशेषज्ञों की नियुक्ति की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने छह स्नातक (एम.बी.बी.एस.) डॉक्टरों की भी पदस्थापना की है। इन्हें अलग-अलग जिला अस्पतालों में पदस्थ किया गया है।

Read More: अब अनुमति प्राप्त दुकानें ही खुलेंगी सुबह 9 से शाम 7 बजे तक, जिला प्रशासन ने जारी किया संशोधित आदेश

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने सरकारी अस्पतालों में सेवा के साथ अपने करियर की शुरूआत करने वाले सभी नए डॉक्टरों को बधाई और शुभकामना दी हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के साथ इनके जुड़ने से कोविड-19 के नियंत्रण के लिए एक बड़ी टीम मिलेगी। ये युवा डॉक्टर शहरों के अस्पतालों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों और दूरस्थ अंचलों के सरकारी अस्पतालों में काम कर कोविड-19 के साथ ही नॉन-कोविड चिकित्सा सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इनकी नियुक्ति से दूर-दराज के इलाकों में भी लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।

Read More: मानसून की बेरुखी, जुलाई में सामान्य से कम बारिश, ​किसानों की बढ़ी चिंता

 

 
Flowers