बिलासपुर हाईकोर्ट ने PSC को जारी किया नोटिस, मांगे ये जवाब... | CG High Court On PSC :

बिलासपुर हाईकोर्ट ने PSC को जारी किया नोटिस, मांगे ये जवाब…

बिलासपुर हाईकोर्ट ने PSC को जारी किया नोटिस, मांगे ये जवाब...

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : May 2, 2018/2:13 pm IST

बिलासपुर। हाईकोर्ट ने पीएससी 2017 की प्रारंभिक परीक्षा के माॅडल आंसर में गड़बड़ी के मामले में पब्लिक सर्विस कमीशन को नोटिस जारी किया है। परीक्षार्थी विवेक गांगुली ने एक याचिका लगाकर हाईकोर्ट में कहा कि 2017 में पीएससी ने 18 फरवरी को परीक्षा ली और 22 फरवरी को माॅडल आंसर घोषित कर दिए। इन आंसर के लिए दावा आपत्ति का समय दिया गया। याचिकाकर्ता विवेक गांगुली ने दो प्रश्नों के उत्तर को चुनौती दी और आवेदन दिया।

यह भी पढ़ें – महाकाल की पूजा विधि में हस्तक्षेप से सुप्रीम कोर्ट की ना, 2019 में निरीक्षण के आदेश

पीएससी ने उसके आवेदन का निराकरण तो किया नहीं, तीन अन्य आंसर विलोपित कर दिए और 18 अप्रैल को रिजल्ट भी घोषित कर दिया। यह नियम विरुद्ध है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए बिलासपुर हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने पीएससी से जवाब मांगा है साथ ही पूछा है कि क्या याचिकाकर्ता के दो उत्तर और विलोपित किए गए, तीन उत्तरों को मिलाकर वो परीक्षा में क्वालिफाई कर पा रहा है या नहीं।

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers